Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाबड़ी खबर: चीन ने भी लगा दिया अमेरिकी चीजों पर 34 परसेंट...

बड़ी खबर: चीन ने भी लगा दिया अमेरिकी चीजों पर 34 परसेंट का एक्स्ट्रा टैरिफ, अब क्या करेंगे ट्रंप?


Last Updated:

ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर एडिशनल 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

चीन ने भी लगा दिया 34 परसेंट का एक्स्ट्रा टैरिफ, अब क्या करेंगे ट्रंप?

जैसे को तैसा! चीन का अमेरिका पर पलटवार (फोटो- Reuters)

हाइलाइट्स

  • चीन ने अमेरिकी सामानों पर 34% एडिशनल टैरिफ लगाया.
  • चीन ने 11 अमेरिकी कंपनियों को ‘अविश्वसनीय संस्थाओं’ की सूची में जोड़ा.
  • इससे पहले कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ का किया था ऐलान

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने दुनिया भर के कई देशों में कोहराम मचा रखा है. ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन पर 54 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें पहले से लागू ड्यूटी भी शामिल हैं. अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है. चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी चीजों पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

चीन ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ बढ़ाएगा. चीनी अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका और भारत से आयातित मेडिकल सीटी एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करेंगे और 2 अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के आयात को रोक देंगे.

चीन ने दिया अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब
इसके अलावा चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 11 अमेरिकी कंपनियों को ‘गैरभरोसेमंद एंटिटीज’ की लिस्ट में डाल दिया है, जिससे उन्हें चीन में या चीनी कंपनियों के साथ बिजनेस करने से रोका जाएगा. मंत्रालय ने कुछ रेयर अर्थ एलिमेंट (जैसे गेडोलिनियम और यट्रियम) के निर्यात पर भी सख्ती बरतने का संकेत दिया है. ये विशेष रूप से चीन में खनन किए जाते हैं और इलेक्ट्रिक कारों से लेकर स्मार्ट बमों तक में इस्तेमाल होते हैं.

अमेरिका से आने वाले वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएगा कनाडा
इससे पहले कनाडा ने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयात किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. कनाडा की राजधानी ओटावा में एक प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऐलान किया था कि अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो CUSMA का पालन नहीं करते हैं. बता दें कि CUSMA का पूरा नाम कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स मेक्सिको एग्रीमेंट है.

यूएस टैरिफ के खिलाफ ‘सभी उचित उपाय’ करेगा ब्राजील
बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए सभी उचित उपाय करेगा.

homebusiness

चीन ने भी लगा दिया 34 परसेंट का एक्स्ट्रा टैरिफ, अब क्या करेंगे ट्रंप?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments