Last Updated:
आईजी ने कहा कि नक्सली चाहे कितना भी कोशिश कर लें, उनके बड़े लीडर बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा नक्सली आईईडी लगा कर निर्दोष ग्रामीणों को मार रहे हैं, जिसका मुंहतोड़ जवाब उन्हें दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खूंखार प्लान.
रायपुरः छत्तसीगढ़ में जिस तरह से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, उससे नक्सली छटपटा रहे हैं और यही वजह है कि वो बार-बार शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं. हालंकि उनके जो शर्त हैं, उसे सरकार ने मानने से साफ इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि वो शांति वार्ता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन नक्सलियों के शर्तों को नहीं माना जाएगा. इस बीच अब नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मौत का जाल बिछा दिया है. नक्सलियों ने जवानों व सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में बड़ी मात्रा में IED प्लांट किया हुआ है.
नक्सलियों ने तेलेंगाना और छतीसगढ़ के बीजापुर कारीगट्टा पहाड़ियों पर बारुदी विस्फोट बिछा रखा है, जिसका जिक्र नक्सली नेता शांता ने अपने पत्र में किया है. शांता ने अपने पत्र में स्थानीय लोगों से अपील की है कि फिलहाल वो जंगलों में शिकार पर ना जाएं. माओवादी संगठन दरअसल, अपने बड़े नेताओं को बचाने के लिए नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत उन्होंने जंगलों में आईईडी बिछा रखा है. हालांकि इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को भी लग गई है.
बस्तर आईजी ने सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है. आईजी ने कहा कि नक्सली चाहे कितना भी कोशिश कर लें, उनके बड़े लीडर बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा नक्सली आईईडी लगा कर निर्दोष ग्रामीणों को मार रहे हैं, जिसका मुंहतोड़ जवाब उन्हें दिया जाएगा. बता दें कि हाल में सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें अप्पाराव भी शामिल था. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार सुरक्षाबल एनकाउंटर को अंजाम दे रहे हैं.