Last Updated:
Mallikarjun Kharge vs Vijay Sharma: कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पा…और पढ़ें

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना.
हाइलाइट्स
- खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभाने की चेतावनी दी.
- विजय शर्मा ने खड़गे के बयान पर राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली.
- दीपक बैज ने विजय शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया दी.
रायपुर: एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. इस बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल, खड़गे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी कि जो लोग पार्टी के काम में जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. इस पर विजय शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे में तो इन्हें राहुल गांधी को सबसे पहले बाहर करना पड़ेगा. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में अब वार पलटवार का क्रम चलता रहेगा. आइए जानते हैं पूरा मामला…
कार्यकर्ताओं को दे रहे थे हिदायत
कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी बड़ी हार हुई. इन हार के लिए जिम्मेदारी तय नहीं की गई. अब जब अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की हाल ही में बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा, जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बंटाते, उन्हें आराम करने की जरूरत है. जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए.
सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…
आंतरिक रवैये पर सवाल खड़े हो रहे
खड़गे के बयान को एक तरफ पार्टी में अनुशासन और सक्रियता बढ़ाने की कोशिश माना गया. वहीं दूसरी तरफ यह पुराने और निष्क्रिय चेहरों के लिए साफ संकेत भी दिखा. हालांकि, कांग्रेस का खुद का रिकॉर्ड ऐसे बयानों के पालन में कमजोर रहा है, जिससे पार्टी के आंतरिक रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं. खड़गे के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कांग्रेस रिजल्ट ओरिएंटेड वर्क करेगी और अगर सफलता नहीं मिलती तब उसकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.
डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार
वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि ऐसे में तो इन्हें पहले राहुल गांधी को बाहर करना पड़ेगा. इस बयान के देते ही सियासी पारा चरम पर पहुंच गया. गृह मंत्री के इस बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विजय शर्मा से तो खुद अपना विभाग नहीं संभल रहा है. राहुल गांधी और खड़गे जी पर कटाक्ष करने का उन्हें कोई हक नहीं है. पहले वो प्रदेश की कानून-व्यवस्था देखें, फिर बाकी बात करें.