Last Updated:
आईपीएल के बीच में टीम इंडिया को लेकर आई खबर ने सबको हैरान कर दिया. खास तौर पर करोड़ो की सैलरी लेने वाले अभिषेक नायर समेत स्पोर्ट स्टाफ को लाकर आई कबर ने सबको चचौंका दिया. क्या आप जानते है टीम के साथ जुड़ा छोटे …और पढ़ें

टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ को मिलती है करोड़ों की सैलरी
हाइलाइट्स
- टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ की सैलरी करोड़ों में होती है.
- हेड कोच गौतम गंभीर की सालाना सैलरी 12 करोड़ रुपये है.
- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को 3-4 करोड़ सैलरी मिलती है.
नई दिल्ली. रिसेशन के दौर में कॉस्ट कटिंग के बारे में आपने बहुत सुना होगा पर सबकुछ ठीक चल रहा हो और उसके बाद अचानक छटनी की खबर आ जाए तो फिर आपके जेहन में कई तरह के सवाल जरूर आएंगे खास तौर पर छटनी का शिकार शख्स अपनी जीविका के बारें में जरूर सोचेगा पर अगर आपको पहले से ही करोड़ो मिल रहे हो तो शायद आपका ध्यान उस तरह जाए.
दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने जब टीम इंडिया से जुड़े असिस्टेंट कोच समेत स्पोर्ट स्टाफ के दो और लोंगो को हटाया तो सबके जेहन में ये सवाल था कि और जानने की जिज्ञासा भी कि इनको सालाना कितने का नुकसान होगा . तो चलिए आपको बताते है कि टीम इंडिया से जुड़े स्पोर्ट स्टाफ की सैलरी कितनी होती है.
टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ की सैलरी
टीम इंडिया के साथ एक बड़ा स्पोर्ट स्टाफ काम करता है ,भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर खूब पसीना बहाते हैं, लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है और बीसीसीआई उनके चुनाव को भी खूब परखकर करता है. खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए जिम ट्रेनर भी स्टाफ का हिस्सा महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनकी सैलरी साल की करोड़ो में होती है. . भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हैं, जिनकी सालाना सैलरी करीब 12 करोड़ रूपये है. हेड कोच और अन्य स्टाफ की सैलरी बीसीसीआई तय करता है. उनकी सैलरी तय नहीं होती, इसमें बदलाव संभव होता है क्योंकि उनकी सैलरी अनुभव और भूमिका के आधार पर तय किया जाता है.सू्त्रों के अनुसार बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच को साल के 3 से 4 करोड़ रूपये सैलरी दी जाती है. ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट को साल के 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रूपये मिलते हैं. वीडियो एनालिस्ट, अन्य तकनीकी स्टाफ को सालाना 50 लाख से 1 करोड़ रूपये की सैलरी बीसीसीआई देता है.
क्रिकेटर्स की सैलरी
बीसीसीआई बहुत जल्द खिलाड़ियो के नए कॉन्ट्रैंक्ट का ऐलान करने वाला है. बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट जारी करता है, जो इस साल जारी होना अभी बाकी है. वैसे बोर्ड पुरुष क्रिकेट्स को 4 केटेगरी में बांटता है. A+ में शामिल प्लेयर्स को 7 करोड़ सालाना मिलता है, पिछली बार इस लिस्ट में विराट और रोहित शर्मा समेत 4 प्लेयर्स थे. इसके बाद लिस्ट A में शामिल प्लेयर्स को 5 करोड़, लिस्ट B में शामिल प्लेयर्स को 3 करोड़ और लिस्ट C में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रूपये सैलरी देता है. मैच फीस अलग से होती है.