Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाबच्चे की शक्ल वाला लड़का, लेकिन कारनामे खतरनाक, गर्लफ्रेंड संग बनाया 224...

बच्चे की शक्ल वाला लड़का, लेकिन कारनामे खतरनाक, गर्लफ्रेंड संग बनाया 224 करोड़ का सम्राज्य, फिर…


देखने में मासूम, बच्चे जैसी शक्ल वाला 23 साल का लड़का और उसकी ग्लैमरस गर्लफ्रेंड की असलियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दोनों ने मिलकर एक खतरनाक खेल खेला और अब जेल की सजा का इंतज़ार कर रहे हैं! इंग्लैंड के लिवरपूल से शुरू हुई इस जोड़ी की कहानी ने सबको चौंका दिया है. 23 साल का एडी बर्टन (Eddie Burton) और उसकी 25 साल की गर्लफ्रेंड सियान बैंक्स (Sian Banks) ने मिलकर एक खतरनाक गैरकानूनी धंधा खड़ा किया था, जिसकी कीमत £20 मिलियन (2,24,74,64,000 रुपए) थी, लेकिन अब उनका ये साम्राज्य ढह गया है और दोनों को अपनी करतूतों की सजा भुगतनी पड़ेगी. जांच में पता चला कि एडी बर्टन और सियान बैंक्स ने मिलकर हेरोइन, कोकेन और केटामाइन जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी की साजिश रची थी. इनकी क्राइम कुंडली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बताया जाता है कि साल 2022 की गर्मियों में अमेरिकी बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने दो ट्रकों को पकड़ा, जिनमें 307 किलो ड्रग्स थीं, जिनकी कीमत £20 मिलियन यानी करीब 224 करोड़ रुपये थी. पहला ट्रक 3 जुलाई 2022 को केंट के डोवर में पकड़ा गया, जिसमें 90 किलो केटामाइन और 50 किलो कोकेन बक्सों और एक सुपरमार्केट बैग में छुपाया गया था. फिर 12 अगस्त 2022 को दूसरा ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 142 किलो कोकेन और 25 किलो हेरोइन एक खास तरह के फ्यूल टैंक में छुपाई गई थी. जांच में इन ड्रग्स पर बर्टन के फिंगरप्रिंट्स और डीएनए मिले, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हो गई. पुलिस ने बच्चे की शक्ल वाले बर्टन को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया. आखिरकार, उसे 2023 में इबीज़ा के मशहूर पाचा नाइटक्लब में पकड़ लिया गया, जहां वो एक फर्जी नाम से पार्टी कर रहा था. उसे पहले जर्मनी भेजा गया और फिर मार्च 2024 में यूके लाया गया.

बर्टन ने चार ड्रग्स तस्करी के आरोपों को कबूल कर लिया, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड सियान बैंक्स ने गिरफ्तारी के बाद सात आरोपों को कबूल किया, जिसमें ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है. दोनों को 12 फरवरी 2025 को कैंटरबरी क्राउन कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान बर्टन के वकील ने एक चिट्ठी पेश की, जिसकी वजह से सजा का फैसला टल गया. चिट्ठी में बर्टन ने लिखा था, ‘कुछ चीजें ऐसी थीं जिन्हें मैं अलग तरीके से कर सकता था, लेकिन मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं.’ हालांकि, सजा भले टल गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बर्टन की गलत राह की शुरुआत तब हुई, जब वो सिर्फ 10 साल का था. लिवरपूल की गलियों में वो ड्रग्स बेचने लगा था. उसकी दादी ने कहा, “वो छोटा था, लेकिन गलत रास्ते पर चला गया. मुझे लगता था कि वो ड्रग्स बेच रहा है.” दूसरी तरफ, सियान बैंक्स को लग्ज़री लाइफ का शौक था. उसकी सोशल मीडिया तस्वीरों में वो यॉट पार्टी और ग्लैमरस नाइट्स में दिखती थी. वो एक इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी, लेकिन उसने भी गलत रास्ता चुन लिया.

जांच में पता चला कि सियान हर महीने स्पेन और नीदरलैंड्स जाकर बर्टन से मिलती थी, जहां वो 2022 से 2023 तक रहा. जून 2022 में वो नीदरलैंड्स गई और पहली ड्रग्स की खेप तैयार करने में बर्टन की मदद की. उसे डर था कि ड्रग्स के बैग्स पर उसके फिंगरप्रिंट्स हैं, तो उसने बर्टन को मैसेज किया. बर्टन ने जवाब दिया, “तुम्हारी कभी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो चिंता मत करो.” लेकिन उसकी गलती ने उसे पकड़वा दिया. नेशनल क्राइम एजेंसी के कमांडर जॉन टर्नर ने कहा, “बर्टन और बैंक्स ने मिलकर यूके में खतरनाक ड्रग्स लाने की कोशिश की. बैंक्स ने पैसे छुपाने और ड्रग्स की तस्करी में बड़ी भूमिका निभाई.” हालांकि, बर्टन के वकील नोटू हून ने कहा कि उनके मुवक्किल ने कहा कि उन्हें मजबूर किया गया था. ऐसे में पूरे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सजा सुनाई जाए. तमाम जिरह को सुनने के बाद जज ने बर्टन को दोषी करार दिया और इसी महीने उसे सजा सुनाएंगे, जबकि बर्टन की गर्लफ्रेंड बैंक्स को उसके अपराध के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments