Wednesday, May 7, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGman make toothbrush with body hairs clean teeth bizarre viral video -...

man make toothbrush with body hairs clean teeth bizarre viral video – ‘इतनी गरीबी नहीं देखी!’ शख्स ने कांख, दाढ़ी और सीने के काटे बाल, लकड़ी में चिपकाकर बनाया टूथब्रश!


Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जिसमें वो अजीबोगरीब चीजें करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. पुरुष का नाम डिमिट्री है जिसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने …और पढ़ें

शख्स ने कांख, दाढ़ी और सीने के काटे बाल, लकड़ी में चिपकाकर बनाया टूथब्रश!

शख्स ने अपने ही बालों से टूथब्रश बना दिया. (फोटो: Instagram/@she_knows_family)

आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. वो अजीबोगरीब हरकतें करते हुए वीडियो बनाते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने टूथब्रश बनाने का ऐसा तरीका खोजा कि उसे दांतों को ब्रश करते देख आप उल्टी कर देंगे. उसने अपने कांख, दाढ़ी और सीने के बाल काटे और उससे ब्रश बना लिया. लोगों ने उसकी इस हरकत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इतनी गरीबी कभी नहीं देखी!

इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जिसमें वो अजीबोगरीब चीजें करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. पुरुष का नाम डिमिट्री है जिसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने लिए टूथब्रश बनाता नजर आ रहा है. जी हां, उसने अपने लिए नया टूथब्रश नहीं खरीदा, बल्कि बनाने का मन बनाया. शख्स के घर को देखकर आप ये बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि वो गरीब हैं. उन्होंने सिर्फ मौज मस्ती के लिए इस वीडियो बनाया है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments