Last Updated:
IPL 2025 CSK vs LSG: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तब पहली फिफ्टी जमाई जब उनकी टीम गहरे संकट में थी.

IPL 2025 CSK vs LSG: ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 63 रन बनाए.
हाइलाइट्स
- आईपीएल में हुआ चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला.
- लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए.
- यह ऋषभ पंत का टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक है.
नई दिल्ली. आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी नींद से जाग गया है. वह भी तब जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में तब पहली फिफ्टी जमाई जब उनकी टीम 23 रन पर 2 विकेट गंवाकर संकट में थी. कप्तान ऋषभ पंत ने यहां से लखनऊ सुपरजायंट्स को 158 रन तक पहुंचा, जिससे उनकी टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स से लड़ने लायक स्कोर मिल पाया.
आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से हुआ. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला रंग लाया और सीएसके ने लखनऊ के दो विकेट 23 रन के भीतर झटक लिए. इस स्कोर पर निकलस पूरन के आउट होने पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर आए. पंत इस मैच से पहले 5 पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के चलते वे बार-बार ट्रोल भी हो चुके थे.
ऋषभ पंत ने इस खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 49 गेंद में 63 रन बनाए. जब एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे तब दूसरा छोर पंत ने ही संभाला. वे मैच के आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में एमएस धोनी को कैच दे बैठे. पंत जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 158 रन हो चुका था.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत के आउट होने के बाद अपने स्कोर में 8 रन और रन जोड़े. उसने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए. अब देखना है कि 166 का स्कोर और ऋषभ पंत की पारी लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत दिला पाती है या नहीं. लखनऊ का यह टूर्नामेंट में 7वां मैच है. उसने इस मैच से पहले 4 मैच जीते हैं. चेन्नई का भी टूर्नामेंट में यह सातवां मैच है. सीएसके पिछले 6 में से 5 मैच हार चुकी है. उसे टूर्नामेंट में दूसरी जीत की तलाश है.