Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटip l2025 ms dhoni angry moments in ipl dhoni left csk team...

ip l2025 ms dhoni angry moments in ipl dhoni left csk team hotel I खाने के पैकेट के लिए धोनी ने छोड़ा होटल


Last Updated:

महेंद्र सिंह धोनी के कूल अंदाज की तो दुनिया बात करती है पर उनके साथ खेल चुके खिलाड़ी बताते है कि जब उनको गुस्सा आता था तो फिर उनको रोकना मुश्किल होता था. धोनी के साथ खोल चुके कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ ने ब…और पढ़ें

खाने के पैकेट के लिए धोनी ने छोड़ा होटल,साथी खिलाड़ी ने लगाई खबर पर मुहर

खाने के पैकेट के लिए जब धोनी ने बदला होटल, साथी खिलाड़ी का खुलासा

हाइलाइट्स

  • धोनी ने होटल स्टाफ से नाराज होकर होटल बदला.
  • ड्वेन स्मिथ ने धोनी के गुस्से की कहानी बताई.
  • धोनी 2025 में फिर से CSK की कप्तानी करेंगे.

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर जब भी कप्तानों का जिक्र होगा उसमें सबसे आगे खड़े होने वाले नामों में एक नाम टॉप तीन में होगा इस कप्तान का नाम है महेंद्र सिंह धोनी. एमएस धोनी को अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, उनके इसी ‘कैप्टन कूल’ वाले स्वरूप ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. पर जब धोनी को गुस्सा आता है तो भूचाल आ जाता है.

धोनी के करियर में एक ऐसी घटना भी हुई जब धोनी एक होटल द्वारा की गई व्यवस्था से खुश नहीं थे, इस कारण उन्होंने दूसरे होटल में ठहरने का निर्णय लिया था. दरअसल यह खुलासा चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के टीममेट रह चुके ड्वेन स्मिथ ने किया है और उनके इंटरव्यू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ड्वेन स्मिथ का धोनी पर बड़ा खुलासा 

चेन्नई के लिए खेल चुके वेस्टइंडीज के ओपनर ड्वेन स्मिथ ने ऐसी 2 घटनाओं का जिक्र किया जब एमएस धोनी ने अपना आपा खो दिया था. स्मिथ ने पहली घटना के बारे में बताते हुए कहा, अश्विन ने एक कैच छोड़ दिया था. वह एक आसान कैच था, लेकिन उसके बाद धोनी ने अश्विन को स्लिप से हटाकर किसी दूसरी पोजीशन पर लगा दिया था. वह पहली बार था जब मैंने उन्हें गुस्सा होते हुए देखा.ड्वेन स्मिथ ने एक होटल में हुई घटना का जिक्र करके बताया कि एक बार होटल स्टाफ ने खाना अंदर आने से रोक दिया था, जो धोनी को डिलीवर किया जाना था. धोनी इस बात पर गुस्सा हो गए, इसलिए वो दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए थे. मुझे अभी होटल का नाम ध्यान नहीं है, ध्यान होते भी तो मैं उसका नाम नहीं लेता. धोनी ने खाना रोके जाने के बाद तुरंत दूसरे होटल का रुख कर लिया था. इन दोनों घटनाओं के अलावा सुरेश रैना भी कई बार बता चुके है कि धोनी को गुस्सा आता है और वो दिखाते भी है.

2025 में धोनी कर रहे है कप्तानी 

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में CSK की कप्तानी का भार एक बार फिर एमएस धोनी के कंधों पर आ गया है. IPL 2023 फाइनल के लंबे समय बाद धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ंत में पहली बार CSK की कप्तानी की थी. वैसे आइपीएल के इतिहास पर नजर डाले तो धोनी से बड़ा कप्तान आपको आने वाले कई सालों में नजर नहीं आएगा.

homecricket

खाने के पैकेट के लिए धोनी ने छोड़ा होटल,साथी खिलाड़ी ने लगाई खबर पर मुहर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments