Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाअमेरिका ने चीन में तैनात कर्मचारियों को हनी ट्रैप से सावधान रहने...

अमेरिका ने चीन में तैनात कर्मचारियों को हनी ट्रैप से सावधान रहने का आदेश दिया


Last Updated:

Donald Trump News: डोनाल्‍ड सरकार ने अपने ही लोगों के लिए एक सख्‍त निर्णय लिया है. चीन में तैनात अमेरिकी कर्मचारियों को चीनी नागरिकों से रोमांटिक संबंध नहीं बनाने के लिए कहा गया है. हनी ट्रैप के खतरे को देखते ह…और पढ़ें

अब रोमांस भी नहीं कर पाएंगे अमेरिकी! ट्रंप का फरमान, कहा- लड़कियों के टच में..

ट्रंप सरकार ने सख्‍त फैसला सुनाया. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार ने अपने ही लोगों के लिए यह फरमान सुनाया है.
  • यंग महिलाओं से पुरुषों को दूर रहने के लिए कहा गया है!
  • चीन में काम कर रहे अमेरिकी दूतावास कर्मियों पर यह आदेश लागू होगा.

America News in Hindi: डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार ने अपने ही देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक फरमान जारी किया है. फरमान के तहत महिलाओं को जवान और हैंडसम पुरुष और पुरुषों को सुंदर यंग महिलाओं से दूरी बनाने के लिए कहा गया है. ट्रंप सरकार का कहना है कि कि लोग किसी भी कीमत पर रिलेशनशिप के चक्‍कर में ना पड़ें. ऐसा करने पर सख्‍त एक्‍शन भी लिया जा सकता है. यह फरमान केवल चीन में काम कर रहे अमेरिकी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सुनाया गया है. उन्‍हें चीन की यंग महिलाओं से दूर रहने के लिए कहा गया है. हनी ट्रैप के खतरे को देखते हुए ट्रंप सरकार सतर्क है. उसे डर सता रहा है कि चीन उनके देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सरकारी कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर निकलवा सकता है.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के इस फरमान के तहत अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने सरकारी कर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों के लिए चीनी नागरिकों के साथ किसी भी रोमांटिक या यौन संबंध को प्रतिबंधित कर दिया है. यह नीति जनवरी में निवर्तमान अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स द्वारा लागू की गई थी, जो उनके चीन छोड़ने से ठीक पहले प्रभावी हुई. हालांकि कुछ अमेरिकी एजेंसियों में पहले से ही ऐसे संबंधों पर सख्त नियम थे.

ट्रंप ने इन्‍हें दी नई नीति से छूट
अमेरिकी राजनयिकों के लिए आमतौर पर अन्य देशों में स्थानीय लोगों से डेटिंग करना या शादी करना असामान्य नहीं है. पिछले साल इस नीति का एक मिनी-वर्जन लागू किया गया था. ताजा नीति में उन अमेरिकी नागरिकों को छूट दी गई है, जिनके पहले से संबंध चीनी नागरिकों से हैं. दुनिया भर की खुफिया सेवाएं लंबे समय से संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के लिए आकर्षक पुरुषों और महिलाओं का उपयोग करती रही हैं.

चीन-अमेरिका में बनी है तनातनी
कोल्‍ड वॉर के समय में एक देश दूसरे देश के कर्मचारियों पर इसी तर्ज खूबसूरत महिलाओं और पुरुषों की मदद से इस तरह की चीजें करते आ रहे हैं. हाल के सालों में चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार सहित अन्‍य मुद्दों पर तनातनी रही है. ऐसे इस बात की अमेरिका को शक है कि चीन उनके कर्मचारियों को फंसाकर देश की निजी जानकारी प्राप्‍त कर सकता है. पूर्व CIA विश्लेषक पीटर मैटिस ने कहा कि कम से कम दो चर्चित मामले हैं जिनमें चीनी एजेंटों ने चीन में तैनात अमेरिकी राजनयिकों को बहकाया था, हालांकि हाल का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

homeworld

अब रोमांस भी नहीं कर पाएंगे अमेरिकी! ट्रंप का फरमान, कहा- लड़कियों के टच में..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments