Last Updated:
Patna News: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर अनीश कुमार और एबी कुमारी को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर है और पटना एम्स में भर्ती हैं. पुलिस जांच में जुटी है.

अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर युवक और युवती को गोली मार दी.
हाइलाइट्स
- पटना के हुलास चक मोहल्ले में युवक-युवती को गोली मारी गई.
- दोनों घायल, पटना एम्स में भर्ती, हालत गंभीर.
- पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक मोहल्ले में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई. अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर युवक और युवती को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें तुरंत पटना एम्स में भर्ती कराया गया. घटना देर रात की है, जब अचानक कुछ हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी.
गोली लगने से अनीश कुमार और एबी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों भाई-बहन बताए जाते हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से पटना एम्स पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि, अब तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
वहीं घटना के बाद से पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात ने एक बार फिर राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.