Last Updated:
Ranchi News: रांची के कांके क्षेत्र में एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई, जिसमें बदमाशों ने 1.67 लाख रुपये लूटे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है और अपराधियों को जल्द पकड…और पढ़ें

Viral Video- कांके मेन रोड में दिन दहाड़े फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में घुसकर बदम
हाइलाइट्स
- रांची में फ्लावर डेकोरेशन दुकान में 1.67 लाख की लूट.
- बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया.
- पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक ओर गोलीबारी की घटना के बाद अब कांके क्षेत्र में स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर 1.67 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
घटना के बारे में दुकान संचालक राकेश ने बताया कि वह दुकान में काम कर रहे थे, तभी दो बदमाश चेहरे ढके हुए दुकान में घुसे. एक के हाथ में बंदूक थी और उसने मारपीट करते हुए पैसे लूट लिए. लूटपाट के बाद बदमाश दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए. यह घटना लगभग 10 मिनट के भीतर घटित हुई.
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हर एंगल की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
कांके क्षेत्र में बढ़ती चिंता
यह घटना विशेष रूप से चौंकाने वाली है क्योंकि कांके क्षेत्र एक बहुत ही व्यस्त इलाका है. यहां से बड़े नेताओं के काफिले दिन में कई बार गुजरते हैं और प्रमुख सरकारी दफ्तर जैसे आईपीआरडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास भी स्थित हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में इस तरह की घटना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है.