Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGबेंगलुरू से एम्स्टर्डम: टेक प्रोफेशनल प्रतिम भोसले का अनुभव

बेंगलुरू से एम्स्टर्डम: टेक प्रोफेशनल प्रतिम भोसले का अनुभव


Last Updated:

टेक प्रोफेशनल प्रतिम भोसले ने बेंगलुरू से एम्स्टर्डम में 6 महीने बिताने के बाद अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया है कि कैसे एम्स्टर्डम बेगलुरू से 3 गुना महंगा है. विस्तार से उन्होंने बताया कि किन मामलों में एम्स्…और पढ़ें

यह विदेशी शहर भारत के बेंगलुरू से 3 गुना है महंगा, टेक प्रोफेशनल ने की तुलना!

एम्स्टर्डम बेंगलुरू कई लिहाज से बहुत ही महंगा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • एम्स्टर्डम में किराया बेंगलुरू से बहुत महंगा है
  • खाने का खर्चा एम्स्टर्डम में बेंगलुरू से 3 गुना ज्यादा है
  • एम्स्टर्डम का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और साफ-सफाई बेहतर है

परदेस में रहना आसान नहीं है. आमतौर पर जब भी हमें किसी शख्स के बारे में पता चलता है कि वह विदेश में नौकरी करता है, तो हम उसकी बढ़िया जिंदगी की ही कल्पना करते हैं. लेकिन कई देशों में जाने के बाद अच्छी नौकरी के बावजूद लोगों की जिंदगी बहुत बदल जाती है. एक टेक प्रोफेशनल युवती ने हाल ही में एक्स मंच पर शेयर किया है कि कैसे बेंगलुरू से नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में 6 महीने बिताने के बाद उसे समझ में आ रहा है कि वह कितना महंगा जीवन जी रही है.  उसने अपगने जीवन के खर्चों का एक विश्लेषण कर बताया है कि कैसे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.

बेंगलुरू और एम्स्टर्डम
प्रतिम भोसले भारत के बेंगलुरू में रहने वाली एक टेक प्रोफेशनल हैं. वे बीते छह महीने से नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में रह रही हैं. उन्होंने दोनों शहरों की तुलना शेयर की है. प्रतिम ने कई स्मस्याओं के बारे में खुल कर अपनी राय दी है. उन्होंने एम्स्टर्डम में सबसे बड़ी समस्या रहने को बताया है. यहां किराये का घर खोजने मुश्किल है, लेकिन घर खरीदना ज्यादा आसान है.

किराया है बहुत महंगा
फिर भी किराया सुन कर आपके होश उड़ सकते हैं. क्योंकि यहां विदेशियों के लिए डीसेंट इलाके में एक बेडरूम अपार्टमेंट का किराया 2000 यूरो यानी करीब एक लाख 95 हजार रुपये के आसपास है. जबकि बेंगलुरू में यही फर्निश अपार्टमेंट 24 से 45 हजार रुपये प्रति माह तक पड़ सकता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments