खौलते तेल का एक बूंद पड़ जाता है, तो आदमी दर्द से कराह उठता है. वहां की चमड़ी बाहर निकल आती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का खौलते तेल में गर्मा-गर्म पकौड़े तल रहा है. फिर वो बिना दस्ताने के उसी तेल में हाथ डाल देता है और पकौड़े बाहर निकालता है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लड़के का हाथ जलता नहीं है. वो बड़े आराम से इस काम को करता है. कैप्शन में लिखा है, कुमार गांव की मैसूर मिर्ची पकौड़ी.