Last Updated:
Social Media Girl Dane Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने या फिर लाइक और शेयर के लिए लोग किसी भी हद को पार कर देते हैं. खतरनाक से खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं चूकते हैं. वहीं, इंनफ्लूएंसर बनने की ऐसी होड़ मची हुई …और पढ़ें

लड़कियों के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया धूम.
Social Media Girl Dane Video: सोशल मीडिया पर कंटेट के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही हैं. अच्छे कंटेट्स की कमी नहीं है, मगर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. लोग रील बनाने और सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरने के लिए कुछ भी करने को रेडी रहते हैं. लोग पब्लिक प्लेस पर भी डांस या स्टंट करने से नहीं चूकते हैं. मगर, इस बात को भूल जाते हैं कि उनके रील बनाने के चक्कर में लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अभी सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीच ट्रैफिक में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वीडियो पास से गुजर रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये खूब वायरल हुआ. वहीं, खबर ये है कि पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया #रील की #रोगी दो युवतियाँ बुधवार को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए डांस करती नजर आईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई !!
लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर उनके डांस को राहगीरों और ऑटो चालक ने रिकॉर्ड किया !! pic.twitter.com/KE7zTEWJY8
— tarun yadav / तरुण यादव (@CameramanTarun) April 18, 2025