05

डिजाइन सिर्फ एक तरह की नहीं होती. ग्राहक अपनी इच्छानुसार भी डिजाइन तैयार करवा सकते है. पत्थर की जालियां, फूल-पत्तियां, झरोखे, गार्डन की बैंच, पिलर, वॉल क्लेडिंग (दीवार पर लगने वाले डिजाइनिंग पत्थर), छज्जे, वॉल म्यूलर सहित कई तरह के हैंडीक्रॉफ्ट के काम होने लगे हैं.