Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGब्रायन जॉनसन का दावा: मेरी जैविक उम्र केवल 10 साल है.

ब्रायन जॉनसन का दावा: मेरी जैविक उम्र केवल 10 साल है.


Last Updated:

ब्रायन जॉनसन, जो खुद को बायोहैकर कहते हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनकी जैविक उम्र केवल 10 साल है. वे अपनी उम्र कम करने के लिए अरबों रुपये खर्च करते हैं. अपने दावे की दलील में उन्होंने टेलिमोर्स के आंकड़े शेय…और पढ़ें

‘मेरी जैविक उम्र अब सिर्फ 10 साल है’  अरबपति ब्रायन जॉनसन का नया दावा

ब्रायन जॉनसन का दावा की टेलिमोर्स के उनके साफ कह रहे हैं कि उनकी जैविक उम्र 10 साल है. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • ब्रायन जॉनसन ने दावा किया कि उनकी जैविक उम्र केवल 10 साल है
  • जॉनसन अपनी उम्र कम करने के लिए अरबों रुपये खर्च करते हैं
  • टेलिमोर्स के आंकड़े शेयर कर जॉनसन ने अपने दावे का समर्थन किया

खुद की उम्र को रिवर्स करने के उपाय खोजने के लिए वैज्ञानिक अरबों खरबों खर्च कर रहे हैं.  लेकिन लोग भी ऐसे उपाय अपनाने के लिए खर्च करने में पीछे नहीं हैं. अमेरिका के ब्रायन जॉनसन नाम के इस शख्स का खुद को बायोहैकर कहते हैं. वे अपनी बढ़ती उम्र की दर को पलटने के लिए अरबों रुपये खर्च भी करते हैं. अपनी उम्र कम करने के पीछे दीवाने इस अरबपति ने अब अजीब सा दावा किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि उसकी जैविक उम्र केवल 10 साल की है.

एक और नया दावा
इतना ही नहीं अपने दावों की दलील में ब्रायन ने जैविक आकड़े भी शेयर किए हैं. जॉनसन का अपनी उम्र को कम करने के लिए अपनाए अनोखे और बहुत ही हट कर अपनाए गए उपायों के लिए मशहूर हैं यही वजह है कि जब भी वे इस तरह का ट्वीट या पोस्ट करते हैं तो उनकी पोस्ट की चर्चा में आ जाती है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. उनका नया दावा खासा चर्चा में है.

किसका जिक्र किया है जॉनसन ने?
जॉन्सन ने अपनी एक्स पोस्ट पर इस बार टेलमोर्स का जिक्र किया है. टेलीमोर्स खास तरह के डीएनए प्रोटीन संरचना होती है जो इंसान के क्रोमोजोम्स के अंत में होते हैं ये एक तरहसे डीएनए की शीर्ष पर लगे शूलेस जेसे होते हैं और इनका काम कोशिका विभाजन के समय क्रोमोजोम्स की रक्षा करना होता है.टोलिमोरेज़ ऐसे एन्जाइम्स होते हैं जो हरकोशिका विभाजन में टेलिमोर की लंबाई को कायम रखते हैं.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments