Last Updated:
एक शख्स वीडियो बनाते हुए पहाड़ों के बीच सड़क का नजारा दिखा रहा था. तभी अचानक कार दुर्घटना हो जाती है. लेकिन लोगों ने इस वीडियो में एक ऐसी बात देख ली जिससे विडियो ना केवल फनी वीडियो हो गया बल्कि वायरल भी हो गया…और पढ़ें

हैरानी की बात ये रही कि इसमें वीडियो बनाने वाले को कुछ नहीं हुआ. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- शख्स वीडियो बनाते समय कार एक्सीडेंट हुआ.
- लोगों ने वीडियो में कैमरामैन पर मजेदार कमेंट्स किए.
- वीडियो 2.6 करोड़ बार देखा गया और वायरल हो गया.
लोग अक्सर रील बनाते बनाते हादसे का शिकार हो जाते हैं. क्या आपने देखा है कि कोई वीडियो बना रहा हो और अचानक ही उसे एक बहुत ही अलग तरह का नजारा देखने को मिला और एक दुर्लभ रील बन जाए. ऐसे में आपके जहन में सवाल उठेगा कि अगर ये रील नेचुरल नहीं थी और प्लान करके बनाई गई थी तो ये बनी कैसे होगी. ऐसा ही एक वायरल वीडियो हमें मिला है जिसमें एक अप्रत्याशित तरीके से एक एक्सिडेंट की रील बन जाती है. लेकिन लोगों को ध्यान किसी और बात पर ही चला जाता है.
तारीख बताते हुए हुई शुरुआत
वहीं कई बार होता कुछ है और रील में बन कुछ जाता है और इस चक्कर में कभी फनी वीडियो बन जाता है तो कभी फनी वीडियो बनते बनते ट्रैजिक वीडियो भी बन जाते हैं. पर यह वीडियो देख कर कई सवाल उठते हैं. वीडियो की शुरुआत में शख्स पहाड़ों के बीच एक सड़क का नजारा दिखाते हुए तारीख और समय बता रहा था.
अचानक हुई दुर्घटना
वीडियो में तारीख 5 अप्रैल 2025 बताई जाती है, शख्स आगे कहता है कि सुबह के लगभग… इससे पहले कि वह समय बताता कि अचानक ही कुछ टकराने की आवाज आती है फिर जो कैमरा सामने की सड़क का नजारा दिखा रहा था, वही कैमरा बगल में पहाड़ से टकराई एक सफेद कार दो को दिखाने लगता है. तब कार देख कर हमें पता चलता है कि पास में एक कार की दुर्घटना हो गई है.

वीडियो बनाने वाले को कुछ भी ना होना चमत्कार की तरह था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हैरानी की बात
इसके बाद हम बैकग्राउंड में गाना सुनते हैं, “टुंग टुंग टुंग, बजे टुंग टुंग टुंग..” साथ ही हम वीडियो में लिखा हुआ देखते हैं, कैमरामैन नेवर डाइज. कैमरामैन के बाद एक इमोजी लगा है जो एक मोबाइल लिए हाथ है. साफ है कि इशारा इसी वीडियो बनाने वाले की ओर था. और यह रील वीडियो में यही चीज़ें जोड़ कर बनाई गई है. वहीं कैप्शन में यह भी लिखा है कि कैमरामैन अमर है.
theindiansarcasm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया ये वीडियो 2 करोड़ 60 लाख लोगों ने देखा है. लेकिन कमेंट में लोगों ने भी खूब मजे लिए हैं और दर्घटना को गंभीरता से नहीं लिया. शाकिब ने लिखा, “भाई को कटेंट मिला या कंटेंट ने भाई को ढूंढ लिया! ” एक यूजर ने लिखा कि कैमरामैन ने शूटिंग करते समय भगवान की शरण ली थी. दूसरे ने कहा, भाई ने ऑन द स्पॉट ही कंटेंट बना लिया. तीसरे ने उसे कैमरामैन नहीं यमाराज का दोस्त बताया. पूरा वीडियो इस लिंक पर देखें.