Last Updated:
दूल्हा-दुल्हन के जयमाल के समय के फनी वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. दुल्हन के गुस्से और दूल्हे के जैसे को तैसा वाले बर्ताव ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं कई लोगों को लगा कि दोनों की शादी उनकी मर्…और पढ़ें

जयमाल के दौरान दूल्हे की नाखुशी साफ झलक रही थी. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- दूल्हा-दुल्हन के जयमाल का वीडियो वायरल हुआ.
- दुल्हन के गुस्से पर दूल्हे ने भी वैसा ही जवाब दिया.
- वीडियो पर 81 हजार से अधिक व्यूज और कई कमेंट्स मिले.
शादी के मौकेपर दूल्हा दूल्हन के अलग से बर्ताव को वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. कई बार कुछ फनी मोमेंट्स होते हैं तो कई बार किसी की नाराजगी वेडिंग फंक्शन में साफ झलकती है. लोग भी इस तरह के वीडियो पर खूब कमेंट्स कर पूरा आनंद लेते दिखते हैं. एक ट्रेडिंग वीडियो में एक दूल्हा दुल्हन ने जयमाल के समय से कुछ हट कर बर्ताव किया जिस पर लोगों ने अपने अपदूल्हा-दुल्हन के जयमाल के समय के फनी वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. दुल्हन के गुस्से और दूल्हे के जैसे को तैसा वाले बर्ताव ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं कई लोगों को लगा कि दोनों की शादी उनकी मर्जी के खिलाफ हो रही है. ने तरह से रिएक्ट किया है. वीडियो में दुल्हन ने गुस्सा जयमाला पर दिखाया तो दूल्हे ने भी जैसे को तैसा वाला काम किया तो लोगों को यह खूब पसंद आया.
क्या हुआ था जयमाल के समय?
जयमाल के समय फूलों की वर्षा हो रही थी. दूल्हा दुल्हन दोनों ही जयमाला डालने के लिए तैयार थे. पहले वरमाला डालने की बारी दुल्हन की थी. हाइट कम होने के बाद भी उसने दूल्हे के गले में वरमाला डाली लेकिन वह दूल्हे के गले से कुछ उतर सी गई. यहां तक कि माला को ठीक करने के लिए फोटोग्राफर को आगे आना पड़ा.
दूल्हे को पसंद नहीं आया
दुल्हन के मन में क्या था यह पता लगाना मुश्किल लगता है. दुल्हन ने औपचारिक तौर पर भी जिस अंदाज में वरमाला दूल्हे के गले में डाली, वह शायद दूल्हे को बिलकुल पसंद नहीं आया. दूल्हे भी बहुत खुश नहीं लग रहा था. उसने भी दुल्हन के गले में फैला कर माला डाली जिससे माला दुल्हन के गले से नीचे की ओर गिर गई और टूट भी गई. माला जमीन पर ना गिरे इसके लिए दुल्हन को एक हाथ से माला कंधे के पास पकड़नी पड़ी.