Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeOMG'माहौल बना दिया!' दूल्हा-दुल्हन ने शादी में जमकर किया डांस, दोनों को...

‘माहौल बना दिया!’ दूल्हा-दुल्हन ने शादी में जमकर किया डांस, दोनों को नाचते देख थिरकने लगे मेहमान!


Last Updated:

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो (Dulha dulhan dance video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक बंगाली दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की परफॉर्मेंस इतनी गजब की है कि लोग खुद को नाचने स…और पढ़ें

'माहौल बना दिया!' दूल्हा-दुल्हन ने शादी में जमकर किया डांस!

दूल्हा-दुल्हन का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. (फोटो: Instagram/@mondalmili729)

शादियों में आजकल दूल्हा-दुल्हन का भी डांस करना काफी आम बात हो गई है. अक्सर दोनों की अलग से परफॉर्मेंस रख दी जाती है और लोग खूब जमकर थिरकते हैं. हाल ही में ऐसा ही नजारा एक बंगाली शादी (Bengali bride groom dance video) में देखने को मिला, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद जमकर नाचते नजर आए. उनके डांस को देखकर मेहमान भी इतना उत्साहित हो गए कि वो भी साथ में थिरकने लगे. दोनों को देखकर सोशल मीडिया पर लोग एक ही बात बोल रहे हैं- “माहौल बना दिया!”

इंस्टाग्राम अकाउंट @mondalmili729 पर हाल ही में एक वीडियो (Bengali dulha dulhan dance video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक बंगाली दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की परफॉर्मेंस इतनी गजब की है कि लोग खुद को नाचने से नहीं रोक पाए. दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म, ‘दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे के गाने’, ‘मेहंदी लगाकर रखना’ पर डांस कर रहे हैं. दोनों के स्टेप्स को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि वो नौसिखिया हैं. उनके बीच का तालमेल भी गजब का लग रहा है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments