Wednesday, May 14, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGफिलीपींस में गुड फ्राइडे पर रुबेन एनजे की अनोखी परंपरा.

फिलीपींस में गुड फ्राइडे पर रुबेन एनजे की अनोखी परंपरा.


Last Updated:

फिलीपींस के 64 वर्षीय रुबेन एनजे हर साल गुड फ्राइडे पर खुद को सलीब पर लटकवाते हैं. अजीब बात ये है कि ऐसा वे बीते 36 सालों से कर रहे हैं. इसके लिए कुछ लोगों को बाकायदा रोमन सैनिक के भेस में तैयार किया जाता है जो…और पढ़ें

36 बार सूली पर चढ़ चुका है ये शख्स, हर साल ‘ईसा मसीह’ की तरह सलीब पर लटकता है

हैरानी की बात ये है कि गांव के लोग भी सूली पर चढ़ाने की प्रक्रिया में भाग लेते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

क्या कोई इंसान अपनी मर्जी से उसी तरह की सूली पर चढ़ सकता है, जैसा कि ईसा मसीह को चढ़ाया गया था? आज के समाज और कानून में इस तरह की सजा को अमानवीय माना जाता है. इस तरह से तो आज किसी क्रूर अपराधी को भी मौत की सजा भी नहीं दी जाती है. लेकिन एक 64 साल के रुबेन एनजे हर साल गुड़ फ्राइडे को खुद को सलीब पर उसी तरह से लटकवाता है, जिस तरह से ईसा मसीह के लटकाया गया था. फिलीपींस के गांव में यह सब कुछ देर के लिए होता है. लेकिन इसका कारण भी अजीब सा है, जो उनके और गांव के लोगों के विश्वास से जुड़ा है.

रोमन सैनिकों ने चढ़ाया
गुड फ्राइडे के मौके पर, फिलीपींस के सैन पेड्रो क्यूटुड गांव में भारी भीड़ के सामने एनजे को लकड़ी के क्रॉस पर ठोंक दिया गया. और यह सब एनजे की मर्जी से ही हुआ. इतना ही नहीं उन्हें सूली पर चढ़ाने वाले भी रोमन सैनिक के भेस में थे. उन्होंने एनजे के हाथों में दो इंच की कील ठोकी और रस्सी से सलीब पर उन्हें बांध कर क्रॉस को खड़ा कर दिया.

बढ़ती उम्र के बाद भी एनजे ने जारी रखी परंपरा
एनजे को बिलकुल ईसा मसीह की तरह ही केवल कमर पर सफेद कपड़ा बांधा गया था और सिर पर कांटों की टहनियों का ताज पहनाया गया था और आसपास गांव की भीड़ भी मौजूद थी. बढ़ती उम्र के कारण एनजे इसे करने से हिचक रहे थे लेकिन गांव के बीमार लोगों के परिवार वालों की गुजारिश को वे ठुकरा नहीं सके.

Weird tradition, Crucifixion, सूली पर चढ़ना, Good Friday, गुड़ फ्राइडे, Ruben Enaje, रुबेन एनजे, Philippines tradition, फिलीपींस परंपरा,
रुबिन एनजे हार साल क्रॉस लेकर जाते हैं और उस पर उन्हें 10 मिनट के लिए लटकाया जाता है. (तस्वीर: Instagram Manila Bulletin Lifestyle)

गांव वालों की भी परंपरा
इस घटना में दर्जनों लोग समारोह की तरह शामिल हुए जिन्होंने काला कफन पहना था और जो नंगे पैर तंग गलियों से होते से हुए यहां आए थे. इस दौरान वे खुद को कोड़े भी मार रहे थे और उनके शरीर से खून भी बह रहा था. गांव वाले बरसों से परम्परा की तरह ऐसा कर रहे हैं. इस तरह की परंपरा मैक्सिको और सैन फर्नान्डो निभाई जाती थी, जहां गरीब लोग ऐसे धार्मिक प्रण लेते थे.

यह भी पढ़ें: ‘इतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा था…’शादी पर दहेज की रील देख बोले लोग, दिए कई तरह के अजीब रिएक्शन!

1980 में एनजे एक हादसे में तीन मंजिला इमारत से गिरने के बाद भी बच गए थे. इसे उन्होंने चमत्कार माना और बदले में ईश्वर के धन्यवाद देते हुए खुद को कुछ देर के लिए क्रॉस पर चढ़ावाया था. इसके के बाद उनके कुछ नजदीकी रिश्तेदार गंभीर बीमारी  से ठीक हो गए हैं जिससे उन्होंने इसे परंपरा के तौर पर अपना लिया.

homeajab-gajab

36 बार सूली पर चढ़ चुका है ये शख्स, हर साल ‘ईसा मसीह’ की तरह सलीब पर लटकता है



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments