Last Updated:
Teacher Wedding Viral Video: टीचर की शादी में स्कूल के बच्चों ने बिना बुलाए आकर हल्दी सेरेमनी में विश किया, जिससे टीचर का दिन बन गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है.

क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. (Social Media)
हाइलाइट्स
- घर के अंदर टीचर की शादी से जुड़ी रस्में चल रही थी.
- टीचर जिस स्कूल में पढ़ाती हैं उसी की बस वहां से गुजरी.
- बच्चों ने अपनी टीचर को शादी के लिए विश किया.
Teacher Wedding Viral Video: अच्छा लाइफ पार्टनर मिले, यह सपना हर किसी का होता है. शादी के मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इनवाइट करते हैं. लेकिन तब क्या हो जब शादी से जुड़ी रस्में चल रही हों और अचानक कुछ बिन-बनाए मेहमान पहुंच जाएं. निश्चित तौर पर यह आपको अच्छा नहीं लगेगा. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक टीचर की शादी की रस्मों से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी शादी में एक दो नहीं बहुत सारे बिन-बुलाए मेहमान पहुंच गए. यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनके ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं. इन बच्चों के आने से टीचर दुखी नहीं हुई बल्कि उनका दिन बन गया.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि टीचर के घर के बाहर से स्कूल की बस गुजर रही थी. बच्चों को यह अच्छे से पता था कि मैडम की शादी के समारोह अंदर चल रहे हैं. मैडम शादी के चलते ही लंबी छुट्टियों पर हैं. जैसे ही बस उनके घर के पास से गुजरी, तो सारे बच्चे बस की खिड़की पर पहुंच गए और मैडम को हाथ हिलाकर शादी के लिए विश करने लगे.