कई लोग ऐसे हैं, जो भूत-प्रेत और आत्माओं को कोरी गप्प मानते हैं. लेकिन कुछ लोग इनके वजूद को सच मानते हैं. आए दिन इस तरह की घटनाओं से जुड़ी खबरें पढ़ने और सुनने को मिल जाती हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं. साथ ही कई बार ये दिल को भी छू जाती हैं. ऐसा ही कुछ अनुभव अमेरिका में रहने वाले एडम मॉसन (Adam Mawson) और उनकी पत्नी के साथ हुआ. एडम और उनकी पत्नी एक आम जिंदगी जी रहे थे. उनकी मां की मृत्यु को एक साल बीत चुका था. मां का जाना उनके लिए बड़ा दुख था, लेकिन वो धीरे-धीरे उस सदमे से बाहर आ रहे थे. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी रातों की नींद छीन ली. उनके घर का अलार्म अपने आप बजने लगा. एक दिन जब अलार्म बंद कर वो कमरे में लौटे तो देखा कि बीवी जाग रही है. फिर अगली सुबह पत्नी ने कुछ ऐसा कहा कि एडम डर से कांप गया. एडम ने सोशल मीडिया पर पर अपनी ये डरावनी कहानी शेयर की, जो आज भी उसे परेशान कर रही है.
एडम के मुताबिक, बात तब शुरू हुई जब उनके घर का अलार्म बिना वजह बजने लगा. खासकर आधी रात को कुछ घंटों के अंतराल पर अलार्म की तेज आवाज घर में गूंजने लगती थी. ये इतना परेशान करने वाला था कि एडम को बार-बार नीचे जाकर उसे बंद करना पड़ता था. उन्होंने सोचा शायद कोई तकनीकी खराबी होगी. उन्होंने एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाने का फैसला किया. मगर इलेक्ट्रीशियन के आने से पहले तीन रातें और गुजरीं और हर रात अलार्म का शोर बरकरार रहा. फिर तीसरी रात को कुछ ऐसा हुआ, जिसने एडम की पत्नी को हक्का-बक्का कर दिया. उस रात भी अलार्म बजा और एडम उसे बंद करने नीचे गए. जब वो वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी जागकर बिस्तर पर बैठी थी. पत्नी की आंखों में डर और हैरानी देखकर एडम ने पूछा, “क्या हुआ, तुम ठीक हो?” पत्नी ने हल्का सा सिर हिलाया और कहा, “हां, मैं ठीक हूं.” दोनों फिर सो गए, लेकिन एडम को कुछ अजीब लगा.
एडम ने देखा कि अगली सुबह उनकी बीवी खामोश थी और ऐसा लगा कि वो कुछ सोच रही है. आखिरकार एडम की वाइफ ने हिम्मत जुटाई और कहा, “मुझे तुमसे कुछ बताना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कैसे कहूं.” फिर जो उसने बताया, उसे सुनकर एडम के रोंगटे खड़े हो गए. पत्नी ने कहा, “जब तुम रात को अलार्म बंद करने गए थे, बेडरूम में अचानक बहुत ठंड हो गई. कमरे में धुएं की गंध थी और मुझे लगा कोई मेरे पास खड़ा है.” पत्नी ने आगे बताया कि उन्होंने बिस्तर के किनारे कुछ हलचल देखी. वो डरते-डरते पलटीं, तो वहां एडम की मां थीं, बिल्कुल वैसी जैसे वो जिंदा थीं. उनकी मां ने प्यार भरा संदेश दिया. पत्नी के मुताबिक, मां ने कहा, “मैं तुम सबको बहुत मिस करती हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मैं ठीक हूं, तुम लोग चिंता मत करना.” पत्नी ने शांति से जवाब दिया, “हम भी आपको बहुत मिस करते हैं.” इसके बाद मां की आकृति धीरे-धीरे गायब हो गई, जैसे वो कभी थी ही नहीं. एडम ये सुनकर सन्न रह गए.
उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी इतनी शांत कैसे रही? मैं होता तो डर के मारे भाग जाता.” उन्हें आज भी यकीन नहीं होता कि उनकी पत्नी ने उस पल को इतने सुकून से संभाला. ये अनुभव उनके लिए डरावना था, लेकिन मां का संदेश उनके दिल को गर्माहट भी दे गया. एडम की दास्तां सुनने के बाद सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी इस तरह घटनाओं के बारे में बताया. एक महिला ने कहा, “मेरी सास की मृत्यु के बाद मैंने उन्हें मेरे पति के पास बिस्तर पर बैठे देखा. मुझे लगा सपना है, लेकिन मेरे पति ने कहा कि किसी ने उनका हाथ पकड़ा था.” दूसरे ने कहा, “मेरी नानी की मौत के बाद वो मेरे लिविंग रूम के दरवाजे पर खड़ी थीं. वो बस मुस्कुरा रही थीं.” तीसरे ने लिखा, “मेरी बहू की कैंसर से मृत्यु हुई थी. एक रात मुझे लगा कोई मेरे पास टैप कर रहा है. पलटकर देखा तो वो थी.” चौथे यूजर ने बताया, “मेरी मां ने अपने दादाजी को बिस्तर के किनारे देखा था. वो मुस्कुराए और गायब हो गए. मेरी भतीजी ने भी मेरे दादाजी को देखा, जब वो छह साल की थी.”