कई लोग सोचते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ चमक और जोश फीका पड़ जाता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उम्र को महज एक नंबर मानते हैं और अपनी जिंदगी को नई ताजगी से भर देते हैं. उनके लिए खूबसूरती त्वचा से ज्यादा मन की शांति और आत्मविश्वास में बसती है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे. अमेरिका में रहने वाली इस महिला का नाम सेसिलिया मोरेनो (Cecilia Moreno) है. पहली बार में इन्हें देखकर किसी को भी धोखा हो जाता है. लोग ज्यादा से ज्यादा इन्हें 30 साल की उम्र का समझते हैं. लेकिन जैसे ही असलियत पता चलती है, उनके होश उड़ जाते हैं. अगर आपसे ही पूछा जाए कि सेसिलिया की तस्वीर देखकर बताइए कि ये कितने साल की होंगी, तो आपका जवाब भी 30 के आसपास का ही होगा. लेकिन असल में सेसिलिया की उम्र 50 साल है, जबकि इनके पति इनसे 13 साल छोटे हैं.
पेशे से ट्रेनिंग मैनेजर सेसिलिया इतनी जवां दिखती हैं कि लोगों को इनकी बातों पर यकीन नहीं होता. हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे लाखों बार देखा गया. इस वीडियो में उन्होंने जब अपनी और अपने पति की उम्र के बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए. बता दें कि सेसिलिया के पति स्टीवन (Steven) 37 साल के हैं. दोनों के बीच 13 साल का फासला है, लेकिन इस बात से उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. सेसिलिया बताती हैं, “लोग अक्सर चौंक जाते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि मैं 50 की हूं. वो मेरी उम्र को 30 से 40 के बीच समझते हैं.” वो कहती हैं कि मुझे देखकर लोगों की सोच बदल जाती है कि 50 की महिला ऐसी भी दिख सकती है. मजे की बात ये है कि कई लोग स्टीवन को सेसिलिया से बड़ा समझते हैं. इसकी वजह भी है. दरअसल, स्टीवन की लंबी दाढ़ी और सफ़ेद-काले बाल उन्हें उम्रदराज दिखाते हैं, जबकि सेसिलिया पिछले एक साल से अपने सफ़ेद बालों को बिना रंग किए नेचुरल रखती हैं. वो कहती हैं, “हमारा उम्र का फासला समाज के नियमों से अलग है, क्योंकि मैं बड़ी हूं. अगर पुरुष बड़ा हो, तो लोग इसे बड़ी बात नहीं मानते.”
सेसिलिया का मानना है कि उनका और उनके पति स्टीवन के बीच का प्यार उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनकी बुद्धि, अनुभव और व्यक्तित्व की वजह से है. वो अपनी जवां लुक की वजह सनस्क्रीन और आत्मविश्वास को मानती हैं. वो हर दिन सनस्क्रीन लगाती हैं, चाहे मौसम कैसा भी हो. वो कहती हैं, “सनस्क्रीन मेरा सबसे बड़ा दोस्त है. मैं इसे ठंड में, बारिश में, यहां तक कि घर में रहने वाले दिन भी लगाती हूं.” हालांकि, सेसिलिया ने पिछले कुछ सालों में अपने चेहरे पर बोटॉक्स, लेजर ट्रीटमेंट और माइक्रो-नीडलिंग भी करवाए हैं, जो उनकी त्वचा को जवां रखने में मदद करते हैं. लेकिन वो मानती हैं कि असली खूबसूरती बाहर से नहीं, अंदर से आती है. इसके लिए उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. वो एक थेरेपिस्ट की मदद लेती हैं और खुद को बेहतर समझने पर काम करती हैं. इसके अलावा वो नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं, खासकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर ध्यान देती हैं. वो अपनी डाइट में प्रोटीन और सब्जियों को जगह देती हैं और शराब का सेवन बहुत कम करती हैं.
वो कहती हैं, “मैंने अपनी जिंदगी में कई बार उदासी महसूस की है. लेकिन मैंने हौसला बनाए रखा और खुद से प्यार करना सीखा. इसकी वजह से ही मेरी लाइफ सुकून भरी है, जो मेरे जवां लुक की वजह भी है और चेहरे से झलकती है.” लोगों ने उनके वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स किए. एक ने लिखा, “आप इतनी जवान कैसे दिखती हैं?” दूसरा बोला, “ये कैसे हो सकता है? कमाल!” किसी ने कहा, “लगता है आप 30 से ज्यादा की नहीं हैं. आप बहुत खूबसूरत हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “मैं 38 की हूं, लेकिन आप मुझसे जवान दिखती हैं.” सेसिलिया कहती हैं, “उम्र बढ़ना मेरे लिए एक तोहफा है. इसने मुझे अनुभव दिया, गलतियों से सीखने का मौका दिया और दुनिया में अपनी जगह बनाने की हिम्मत दी. लोग अक्सर उम्रदराज औरतों को कम आंकते हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि उम्र के साथ आप और निखरते हैं.”