Last Updated:
रवि कुमार शर्मा (ravibhaivlogs) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बड़े रोचक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स खेत को पाटने का काम कर रहा है.

अनोखे ढंग से खेती करने का वीडियो वायरल. (फोटो: Instagram/ravibhaivlogs)
जब जुगाड़ की बात आती है तो यूपी-बिहार के लोगों का नाम सबसे टॉप पर आता है. यहां के लोग छोटे-मोटे कामों को इतनी आसानी से निपटा देते हैं, कि उनका तरीकों को देखने के बाद हर किसी को हैरानी होती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिहार में खेती के अनोखे तरीके को दिखाते हुए वीडियो पोस्ट कर रहा है. इस वीडियो में खेत को स्कॉर्पियो गाड़ी से पाटा जा रहा है. इसे देखकर आप यही कहेंगे, ‘बिहार में कुछऊ संभव बा!’
रवि कुमार शर्मा (ravibhaivlogs) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बड़े रोचक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स खेत को पाटने का काम कर रहा है. अक्सर जब खेत की जुताई हो जाती है और उसमें बीज डाल दिए जाते हैं, तो उसे पाटा जाता है, यानी ऊपर की मिट्टी को समतल किया जाता है. इसके लिए ट्रैक्टर में पीछे एक चपटा लकड़ी का टुकड़ा लगाया जाता है, जिससे मिट्टी दबने लगती है.