Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शेरनी अपने बच्चों के साथ शिकार पर निकली है. तभी शेर का बच्चा एक बछड़े को दबोच लेता है. लेकिन उसे बचाने भैंस आ गई. वो शेर को उछालकर फेंक देती है. इसके बाद कई और शेर-शेरनी…और पढ़ें

अगर आपसे पूछा जाए कि जंगल का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है, तो आपका जवाब शेर होगा. ये वो जानवर है, जो अपने से बड़े जीवों को भी शिकार बना लेता है. एक बार इसके पंजे में कोई फंस जाए, तो उसका बच पाना मुश्किल होता है. लेकिन कई बार शेरों को भी हार का सामना करना पड़ जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शेरनी अपने बच्चों के साथ शिकार पर निकली है. इस बीच छोटे शेर की नजर बछड़े पर पड़ जाती है, तो वो उसे दबोच लेता है. लेकिन अपने बछड़े को बचाने के लिए भैंस दौड़ी आती है और शेरों को उछाल-उछाल कर मारती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को डेनिश कोशल (Dennis koshal) ने शेयर किया है. ये वीडियो केन्या के रोंगई का है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. कैप्शन में डेनिश ने लिखा है, ‘सुबह का ड्रामेटिक अंदाज, रोंगई में शेर के बच्चे एक भैंस के बछड़े को दबोच लिए थे, लेकिन मां के लिए हार मानना मुश्किल था. बाद में भैंस की झुंड के सभी सदस्य बछड़े की रक्षा करने आ गए.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी अपने बच्चों के साथ शिकार पर निकली है. इस बीच एक छोटा शेर भैंस के बछड़े को दबोच लेता है. भैंस का झुंड दूर चला जाता है. लेकिन बछड़े को बचाने के लिए उसकी मां दौड़ी चली आती है. वो शेर को भगा देती है. लेकिन तभी भैंस के पीछे वहां मौजूद दूसरे शेर पड़ जाते हैं.