Last Updated:
भरे बाजार में एक शख्स ने खिलौने वाले बच्चे बेचने के लिए रोचक जुमलों का इस्तेमाल देखा. उसके बातें सुन कर आसपास के लोगों का उस पर ध्यान गया. कमेंट्स में भी लोगों ने उसके मजेदार अंदाज की जम कर तारीफ की.

जिस तरह के जुमले और जिस अंदाज में शख्स ने उन्हें बोला वह लोगों को भा गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- शख्स ने खिलौने बेचने के लिए मजेदार जुमलों का इस्तेमाल किया
- वीडियो को 2 करोड़ 36 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं
- लोगों ने कमेंट्स में शख्स की तारीफ की और मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं
अक्सर लोकल बाजार में हाकर्स अपनी चीज़ों को बेचने के लिए बहुद ही रोचक जुमलों का इस्तेमाल करते हैं. मार्केंटिंग एक्स्पर्ट्स भी मानते हैं कि यहां जो आइडियाज़ मिलते हैं, वह दुनिया में कहीं और नहीं मिलते हैं. ऐसा ही कुछ एक बाजार में देखने को मिला जब एक शख्स ‘बच्चे’ बेच रहा था. ये खिलौने के रूप में छोटे बेचते हुए जिस तरह के जुमले इस्तेमाल कर रहा था. उससे लग रहा था जैसे वह असली ही बच्चे बेच रहा था. बातों बातों में उसने यह भी कहा, “ले लो बुढ़ापे का सहारा.”
क्या क्या कहा बेचने के लिए?
वीडियो में हम मार्केट में एक शख्स को देखते हैं जिसने हाथ में एक खिलौने वाला छोटा सा बच्चा ले रखा है जो किसी असल नवजात बच्चे से ज़रा सा ही छोटा होता है. खिलौने बेचने के लिए वह चिल्लाने लगता है. “बड़ा हो कर कमाके देगा बुढ़ापे का सहारा! अच्छे खानदान के बच्चे ले लो बड़े होकर कंडेक्टर बनेंगे. आवाज लगाएंगे, ये देखो! ना चाट खाते हैं ना चॉकलेट खाते हैं. ऐसे बच्चों को पालों जो घर में आनंद लाते हैं. बच्चे बदल लो “
खींचा हर किसी का ध्यान
इसी बीच जब एक महिला उससे खिलौने का रेट पूछती है तो वह कहता है, “ढाई सौ में लड़का” शख्स के इस तरह से जुमले बोलने से हर किसी का ध्यान उसी की तरफ चला जाता है. भीड़ होने पर भी लोग उसे मुड़ मुड़ कर उसकी ओर देखते पाए जाते हैं.