Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आपको दोस्ती-यारी के किस्से सुने होंगे, आज साक्षात देख लीजिए लड़कों की दोस्ती.

हॉस्पिटल में भर्ती था लड़का, लगा मारपीट करने. (Credit- X/@Karishma_voice)
सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत कुछ वायरल होता रहता है, जिन्हें देखने के बाद कभी तो हमें अच्छा महसूस होता है तो कभी हम भौचक्के रह जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें हम अपने साथ-साथ दूसरों को भी शेयर करते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है, जिसे पूरा देखने के बाद आप देर तक इसे सोच-सोचकर हंसते रहेंगे.
कुछ वीडियो कॉमेडी के उद्देश्य से बनाए जाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिनमें सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिल जाती है. ये भी ऐसा ही वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आपको दोस्ती-यारी के किस्से सुने होंगे, आज साक्षात देख लीजिए लड़कों की दोस्ती.
भर्ती था लड़का, उठकर लगा मारपीट करने
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के की तबीयत खराब है. उसे उसके कुछ दोस्त लगभग लादकर अस्पताल के बेड पर लिटाते हैं, ताकि उसका इलाज हो सके. लड़का भी लग रहा है कि लगभग बेहोश है. इसके कुछ ही मिनट बाद जब उसके मामले दोस्तों के साथ मारपीट होने लगती है, तो वो खुद को रोक नहीं पाता. हाथ में ग्लूकोज़ चढ़ने का पाइप लगा है, जिसे वो निकालता भी नहीं और बिस्तर पर उठकर ही मारपीट करने लगता है. यहां तक कि वो पाइप खींचते हुए दूर तक झुंड में हाथापाई करने के लिए चला जाता है.
दोस्तों पर संकट देख कर बंदा भूल गया की वो एडमिट किया गया है… 😅pic.twitter.com/cc7HaEUBvn
— Karishma Aziz (@Karishma_voice) April 20, 2025