Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि मरून कलर साड़ी में मैडम अपनी दो छात्राओं के साथ डांस कर रही हैं. तीनों जमकर कमरिया लचका रही हैं. लेकिन पीछे लड़के किसी और काम में ही व्यस्त नजर आए. वीडियो तेजी से वायरल …और पढ़ें

पहले के जमाने में लोग अपने बच्चों को स्कूल सिर्फ पढ़ने के लिए भेजते थे. लेकिन हाल के दिनों में ये परिवेश पूरी तरह से बदल चुका है. अब स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और गीत-संगीत की भी शिक्षा दी जाती है. बकायदा, इससे जुड़े कॉम्पिटिशन भी होते हैं. ऐसे में पैरेंट्स बढ़-चढ़कर अपने बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी में हिस्सा दिलवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. लेकिन आज हम आपको स्कूल की एक मैडम जी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो मरून कलर की साड़ी में कमरिया लचका रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने गर्ल्स स्टूडेंट को भी नचवा दिया. लेकिन पीछे लड़के किसी और काम को करते हुए नजर आए.
वीडियो में नजर आ रही साड़ी वाली मैडम का नाम श्वेता गर्ग (Shweta Garg) है. जब हमने इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो पता चला कि ये एक डांस टीचर हैं, जो बच्चों को डांस सीखाती हैं. इन्हें इंस्टाग्राम पर 9 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. खुद को ये एक्ट्रेस भी बतलाती हैं. अक्सर ये अपने इंस्टाग्राम पर डांस से जुड़े वीडियोज शेयर करती हैं. लेकिन उनका छात्राओं के साथ डांस करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘आपका फेवरेट सब्जेक्ट कौन सा है?’ इस वीडियो में वो भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह के गाने ‘मोर सड़िया कमरिया से खुलल ये राजा कि आए-हाए’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस डांस में उनका साथ दो स्कूली छात्राएं भी दे रही हैं. श्वेता और उनकी छात्राओं का अंदाज वाकई में लाजवाब है. लेकिन पीछे बैठे लड़के कुछ और ही करते दिखे. वो डांस के दौरान भी पढ़ाई करने में व्यस्त नजर आए.