Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMGवायरल वीडियो: वॉशिंग मशीन में पत्थर धोने की अजीब हरकत

वायरल वीडियो: वॉशिंग मशीन में पत्थर धोने की अजीब हरकत


Last Updated:

एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिस वॉशिंग मशीन में लोग कपड़े धोते हैं, एक आदमी उसमें पत्थर धो रहा है. लोगों ने उसकी ये हरकत देखी तो हैरान रह गए.

शख्स ने वॉशिंग मशीन का लियाटेस्ट, हुआ ऐसा हाल, पब्लिक बोली- 'आत्मा निकाल ली'

वॉशिंग मशीन पर किया अजीब एक्सपेरिमेंट. (Credit- Instagram/xyz_z0ne)

एक वक्त था कि लोग चीज़ों को काफी संभालकर रखते थे. आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में लोग नेक्स्ट लेवल कंटें बनाने के चक्कर में ऐसी- ऐसी हरकतें करते हैं कि देखकर इंसान का दिमाग ही घूम जाए. वे लाइक्स और व्यूज़ के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सामने आया है, जिसमें एक आदमी की हरकत देखकर आप चकरा जाएंगे कि उसने ऐसा किया क्यों?

एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिस वॉशिंग मशीन में लोग कपड़े धोते हैं, एक आदमी उसमें पत्थर धो रहा है. लोगों ने उसकी ये हरकत देखी तो हैरान रह गए. बंदे का एक्सपेरिमेंट देखने के बाद लोग यही बोल रहे हैं कि सिर्फ व्यूज़ के लिए ये काम कौन करता है?

वॉशिंग मशीन में धो डाला पत्थर
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नई वॉशिंग मशीन की क्षमता टेस्ट करने के लिए एक शख्स पहले उसे ऑन करता है. फिर इसमें वो कपड़ों की जगह एक बड़ा पत्थर डाल देता है. जैसे ही मशीन में वह पत्थर जाता है और ये चलना शुरू करती है, वो जोर-जोर से हिलने लगती है. मशीन इधर उधर चक्कर काटने लगती है और पत्थर अंदर घूमता रहता है. उसके एक-एक पुर्ज़े टूटते जाते हैं और अंत में वो कबाड़ में तब्दील हो जाती है. मशीन का ड्रम बाहर निकल आता है और वो भी नाचता हुआ दिखता है और मशीन बिल्कुल बर्बाद हो जाती है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments