अक्सर जब तेज आंधी चलती है तो बवंडर भी आ जाता है. गोल-गोल घूमते तेज हवाओं के इस झोंके में जो कुछ भी आता है, उसे वो अपने साथ उड़ा ले जाता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बवंडर का वीडियो बना रहा होता है. सड़क पर खड़े होकर जब वो वीडियो बनाता है, तभी उसे बवंडर अपने साथ उड़ाने लग जाता है. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये सब शायद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से किया गया है.