Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMGप्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका पहुंची घर, किया कुछ ऐसा, सीधा...

प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका पहुंची घर, किया कुछ ऐसा, सीधा ‘देवी’ मान लेंगे आप! भूल जाएंगे बेवफाई की कहानियां


Last Updated:

इन दिनों आपने महिलाओं की बेवफाई की तमाम कहानियां सुनी होंगी. कहीं किसी ने पति को मारकर ड्रम में छिपा दिया तो किसी ने सांप से डंसवा दिया. आज एक ऐसी कहानी, जो आपका भरोसा प्यार में एक बार फिर से जगा देगी.

प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका पहुंची घर, किया कुछ ऐसा, सीधा 'देवी' मान लेंगे!

प्यार ऐसा भी होता है.

कहते हैं प्यार सिर्फ नसीब वालों को ही मिलता है. ये बात सच भी है, तभी तो किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो कोई प्यार में ऐसे शख्स को पाता है, जो उसका साथ मरने के बाद भी नहीं छोड़ता. एक ऐसा ही कहानी पड़ोसी देश चीन से आई है, जिसे सुनने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इस ज़माने में ऐसे लोग मिलते कहां हैं?

इन दिनों आपने महिलाओं की बेवफाई की तमाम कहानियां सुनी होंगी. कहीं किसी ने पति को मारकर ड्रम में छिपा दिया तो किसी ने सांप से डंसवा दिया. आज एक ऐसी कहानी, जो आपका भरोसा प्यार में एक बार फिर से जगा देगी. इस लड़की ने न सिर्फ जीतेजी अपने प्रेमी को सच्चा प्यार दिया बल्कि उसके मरने के बाद उसके पूरे परिवार को ही अपनी ज़िम्मेदारी मान लिया. शायद ही उसके प्रेमी ने भी कभी ऐसी कल्पना की रही होगी.

प्रेमी की हुई मौत, तो प्रेमिका बनी ‘देवी’
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की रहने वाली एक लड़की ने अपने प्रेमी से ऐसा सच्चा प्यार किया कि उसकी मिसालें दी जा रही हैं. 34 साल की वांग टिंक सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत की रहने वाली है. वो ज़ेंग नाम के एक लड़के से प्यार करती थी और दोनों रिश्ते में थे. जेंग बिजनेसमैन था और उसकी मौत साल 2016 में हो गई. जब उसकी मौत हुई, तो उसके सिर पर कर्ज़ा था, जो उसने दोस्तों से ले रखा था और उसे अपने स्टाफ को देना था. जहां ऐसी स्थिति में लड़कियां दूर चली जाती हैं, वहां वांग ने अपने प्रेमी के 70 लाख के कर्ज़े को चुकाने का फैसला लिया. उसे पता था कि जेंग के पैरेंट्स अपनी छोटी सी इनकम में ये चुका नहीं पाएंगे, ऐसे में उसने अपनी सेविंग्स और दोस्त से उधार लेकर अपने दिवंगत प्रेमी के कर्ज़े को चुकाया.

शादी के बाद भी नहीं छोड़ा हाथ
इतना ही नहीं वो उसके माता-पिता और चाचा के लिए उनका बेटा बन गई. वो न सिर्फ उनकी ज़रूरतों के लिए हर वक्त खड़ी रही बल्कि उनकी बीमारी में उनकी देखभाल की. उसके चाचा के बेटे की बीमारी में भी वांग ने उनकी मदद की और हर साल उनके पास जाती रहती है. साल 2020 में जब वांग ने शादी की, तब भी उन्हें आमंत्रित किया और वे आए भी. वांग का कहना है कि उसके अपने सास-ससुर, माता-पिता के अलावा वे भी उसके माता-पिता हैं वो हमेशा उनके साथ रहेगी. वांग की वफा की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

homeajab-gajab

प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका पहुंची घर, किया कुछ ऐसा, सीधा ‘देवी’ मान लेंगे!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments