Last Updated:
क वायरल वीडियो में एक शख्स सांप के आगे पुंगी बजाता दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि वह सांप के पीछे जाता दिख भी रहा है फिर भी उसे डर नहीं लग रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हैं और कमेंट सेक्शन में मजाक उड़ा रहे …और पढ़ें

लड़का सांप से बिलकुल भी नहीं डरता लग रहा है. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- शख्स सांप के आगे पुंगी बजाता दिखा
- सांप के आगे बिलकुल नहीं डरा शख्स
- लोगों ने जम कर उड़ाया उसका मज़ाक
सोशल मीडिया पर वायरल होने केलिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं? कोई फनी वीडियो बनाता है, तो कई लोगों से प्रैंक करता है. कोई जोखिम भरे काम करने की कोशिश करता है तो कोई खुद को ही अलग दिखाने कि कोशिश करता है. एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने कुछ अनूठा ही काम किया है. फनी वीडियो बनाने केलिए वह सांप के आगे बीन की जगह पुंगी बजाता दिख रहा है. जहा वीडियो में आसपास के लोग उसे देख हैरान हैं, तो वहीं कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने उसका मजाक उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी.
नाग के आगे पुंगी
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शख्स आम रास्ते में कोने कोने में जाकर पुंगी बजाता दिखाता है. ऐसा करते हुए वह पहले लोगों को दूर कर सावधान होने का इशारा भी करता दिखता है. फिर जब उसके पास से सांप गुजरता है दिखता है तो लोग हैरान हो जाते हैं. यह कोई सपेरा नहीं है कि क्योंकि यह लड़का कॉलेज के स्टूडेंट की तरह बैगपैक ले कर घूमता है और बच्चों के खिलौने वाली पुंगी बजाता दिखता है.
कई तरह के सवाल?
हैरानी की बात ये है कि ऐसा बिलुकल नहीं लगता है कि यह लड़का सांप पकड़ना चाहता है. वहीं उसके पास एक महिला एक बैग लिए दिखता है. वीडियो देख कर ना तो ये लगता है कि सांप को पकड़ने की कोशिश हो रही है ना ही ये लगता है कि सांप को भगाने की कोशिश हो रही है. हां यह जरूर लगता है कि आसपास सांप को लेकर किसी तरह का डर नहीं हैं.