Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGसौतन संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बनाया वीडियो, इंटरनेट...

सौतन संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बनाया वीडियो, इंटरनेट पर कर दिया वायरल, असली कांड हुआ इसके बाद!


Last Updated:

पति को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उसका रोमांटिक वीडियो उसकी अपनी पत्नी ने ही शूट करके इंटरनेट पर डाल दिया. जब उसकी गर्लफ्रेंड को ये अंदाज़ा हुआ, तो वो चुप नहीं बैठी बल्कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए एड़ी-चोटी…और पढ़ें

सौतन संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बनाया वीडियो, कर दिया वायरल!

पत्नी ने बनाई पति की वीडियो, कर दी वायरल.

पति-पत्नी का रिश्ता जितना करीबी होता है, उसमें उतना ही विश्वास भी शामिल होता है. अगर कोई ज़रा भी बेवफाई करे, तो अंजाम बुरा हो सकता है. पड़ोसी देश चीन से एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां रहने वाले एक कपल के बीच जब दूसरी औरत आई, तो पूरा मेलोड्रामा बन गया. बीवी और सौतन की लड़ाई में एक तरफ जहां पति की घनघोर बेइज्ज़ती हुई, वहीं मामला कोर्ट तक जा पहुंचा.

पति को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उसका रोमांटिक वीडियो उसकी अपनी पत्नी ने ही शूट करके इंटरनेट पर डाल दिया. जब उसकी गर्लफ्रेंड को ये अंदाज़ा हुआ, तो वो चुप नहीं बैठी बल्कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया. सोशल मीडिया पर ये पूरी कहानी खूब वायरल हो रही है और लोगों को इस अजीब लेकिन दिलचस्प किस्से में मज़ा आ रहा है.

सौतन के साथ पति का बना लिया वीडियो
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मामला गुआंग्शी का है. यहां ली सरनेम वाली एक महिला ने अपने पति के एक फ्लैट में कोवर्ट कैमरा फिट कर दिया. उसे पता था कि यहां पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता है. अगस्त, 2023 में गर्लफ्रेंड ने ये छिपा हुआ कैमरा देख लिया और ये भी पता चल रहा कि उनकी रोमांटिक वीडियो कई बार रिकॉर्ड की गई हैं और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी किया जा चुका है. भड़की गर्लफ्रेंड ने मामला पुलिस में दर्ज कराया और ली को फुटेज डिलीट करने के लिए कहा. जब उसने मना कर दिया, तो वो इस मामले को कोर्ट तक लेकर गई. उसने प्राइवेसी, प्रतिष्टा और इमेज खराब करने के मामले में न सिर्फ फुटेज डिलीट करने बल्कि सार्वजनिक माफी और हर्जाने की मांग की.

क्या दिया कोर्ट ने फैसला?
ली ने कोर्ट में कहा कि घर उसके पति का था, ऐसे में वो वहां कानूनी तौर पर कुछ भी कर सकती थी और कैमरा उसने बच्चों के लिए लगाया था. बाद में उसने माना कि पति को बेवफाई से रोकने के लिए उसने फुटेज ऑनलाइन डाली. बदले में कोर्ट ने उससे ये फुटेज हटाने के लिए कहा लेकिन हर्जाने और माफी की मांग को खारिज़ कर दिया. गर्लफ्रेंड ये मामला ऊपरी कोर्ट में भी ले गई लेकिन वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी क्योंकि इसे अनैतिक संबंध माना गया.

homeajab-gajab

सौतन संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बनाया वीडियो, कर दिया वायरल!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments