Last Updated:
चीन में एक क्रांतिकारी आविष्कार किया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अलग ही लेवल पर लेकर जाता है. अब तक AI पढ़ने-लिखने के कामों में आपकी मदद कर रहा था, इस बार ये आपकी सेवा करेगा.

शैंपू करने के लिए भी आ गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.
हमारी ज़िंदगी को मशीनों से काफी आसान और दिलचस्प बना दिया है लेकिन कुछ चीज़ों के लिए आज भी हम खुद पर ही भरोसा करते हैं. मसलन नहाना और अपने चेहरे या बालों को धोना. ये हम अपनी ज़रूरत और सुविधा के मुताबिक खुद ही करना चाहते हैं. वो बात अलग है कि इसके लिए भी अब मशीनें उपलब्ध हैं, जो आपको भी धो सकती हैं और अब तो आपके बालों को भी.
पड़ोसी देश के चीन तकनीक के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहना चाहता. यही वजह है कि यहां एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब गैजेट्स आसानी से मिल जाते हैं. इस बार चीन में एक क्रांतिकारी आविष्कार किया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अलग ही लेवल पर लेकर जाता है. अब तक AI पढ़ने-लिखने के कामों में आपकी मदद कर रहा था, इस बार ये आपकी सेवा करेगा.
AI के ज़रिये धुलेंगे बाल
चीन के गुआंग्ज़ाउ प्रोविंस में एक बेहद दिलचस्प सर्विस लॉन्च की गई है. यहां पर हेयर सैलून अपने को अलग दिखाने के लिए हाथों से शैंपू करने के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिये शैंपू की सुविधा दे रहे हैं. इसके लिए एक खास मशीन बनाई गई है, जो सिर्फ 13 मिनट में शैंपू करके बालों को चकाचक कर देगी. इसके लिए खास सेंसर्स इस्तेमाल किए गए हैं, जो यूज़र के स्कैल्प को डिटेक्ट करेगा. इसके बाद वो उसके लिए सही शैंपू का चुनाव करेगा और क्लाइंट के हेयर टाइप के हिसाब से शैंपू के तरीके का भी चुनाव करेगा.
221 रुपये में मिल रहा हेडवॉश
तियान्हे डिस्ट्रिक्ट में एक हेयर सैलून की ओनर ने बताया कि इस तरह की AI शैंपू मशीनों में कुछ वॉशिंग मोड पहले से मौजूद हैं. स्पीड वॉशिंग, नॉर्मल, एक्स्ट्रा टाइम या फिर वॉटर शॉवर जैसे वॉशिंग के तरीकों से स्कैल्प की मसाज की जाएगी. ये सब कुछ बालों की लंबाई और क्वालिटी पर निर्भर करेगा. पहले ये सुविधा 100 रुपये में दी जा रही थी, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे अब 221 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. इसके बारे में यूज़र्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ ने कहा कि स्कैल्प मसाज दर्दनाक था, जबकि कुछ अन्य ने इसे बहुत बढ़िया करार दिया.