Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGजापान में अरबपति जेनशिरो कावामोटो की लावारिस सम्पत्ति का रहस्य.

जापान में अरबपति जेनशिरो कावामोटो की लावारिस सम्पत्ति का रहस्य.


Last Updated:

जापान में रियल एस्टेट मैग्नेट जेनशिरो कावामोटो की अरबों की सम्पत्ति लावारिस पड़ी है. उनके निधन के बाद इन बंगलों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. लाखों करोड़ों की मूर्तियां कलाकृतियां धूल खा रही हैं. लुक्का वेन्…और पढ़ें

धूल खा रहा है लाखों का सामान सुनसान बंगलों में, रॉल्स रॉयस जैसी कार है वीरान

इस बंगले में लाखों का सामान यूं ही धूल खा रहा है. (तस्वीर: youtube video grab)

हाइलाइट्स

  • जेनशिरो कावामोटो की अरबों की सम्पत्ति लावारिस पड़ी है
  • लुक्का वेन्यूचर्स ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया
  • बंगलों में रॉल्स रॉयस कारें और सोने की सजावट धूल खा रही हैं

दुनिया में अमीर से अमीर लोगों की सम्पत्तियों के बारे में आपने सुना होगा पर क्या आपने कभी अरबों की सम्पत्ति को लावारिस पड़े देखा है? आपको शायद यकीन नहीं होगा, लेकिन जापान में एक शख्स की  सम्पत्ति लावारिस, सुनसान या वीरान पड़ी है. इसकी शख्स की पिछले साल ही मौत हुई है. लेकिन इसकी सम्पत्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. यहां केवल लोग इसे देखने आ जाते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन बंगलों के हर कमरे में लाखों की मूर्तियां कलाकृतियां हैं, सोने से बनी सजावट की चीज़ें हैं. लेकिन फिर ये लावारिस की तरह पड़ी हैं.

बंगलों की तरीफ सुन पहुंचे था ये शख्स
ब्रिटेन के लुक्का वेन्यूचर्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जब वे इस बंगलों की तारीफ सुनने के बाद इन्हें देखने पहुंचे थे. प्रशांत महासागर के पास मौजूद आलीशान विला से बाहर के नजारे बहुत ही अद्भुत दिखते हैं. लेकिन अंदर के सामान ने भी कम नहीं चौंकाया. हैरानी की बात तो ये थी कि इनमें उन्हें दो रॉल्स रॉयस कारें भी दिखाई दीं.

किसी बहुत ही ज्यादा अमीर की सम्पत्तियां
संगरमरमर की मूर्तियां, सोने से सजे फर्नीचर, जिंदा चमड़ी वाले बाघ, आसपास का भी आलीशान नज़ारा. खुल लुक्का कहते हैं, “सबकुछ देखकर लगता है कि बहुत ही अमीर और शानोशौकत भरे शख्स की सम्पत्ति होगी जैसा कि किसी फिल्म में किसी राजा या ड्रग डीलर जैसे बड़े लोगों का घर दिखाया जाता है.”

किसके हैं ये बंगले?
विलाओं के हर कमरे के नजारे देखकर लगता है कि हम किसी सपनों की दुनिया में ही घूम रहे हैं. यह तीन बंगले जापान के रियल एस्टेट मैग्नेट जेनशिरो कावामोटो की हैं जिनका पिछले साल फरवरी में ही निधन हो गया था. कावामोटा का पतन तो साल 2018 में ही शुरू हो गया था जब उन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के चलते 13 करोड़ 58 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया गया और चार साल की कैद हो गई. इसी वजह से उनके सम्पत्तियां लावारिस या वीरान हो गईं.

यह भी पढ़ें:

जब विदेशियों ने ट्राइ किए गोलगप्पे, रिएक्शन देख खुशी से झूमे हिंदुस्तानी, कहा- ‘पानीपुरी जान है जान’

इन अरबों के विला को टाइगर मेंशन कहते हैं. सालों से इन तीनों बंगलों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. खिड़कियां टूटी हुई हैं. हर जगह धूल जमी हुई है. जिस तरह से जापान के लोग सफाई के जुनून के लिए मशहूर हैं. इन बंगलों का ये हाल हैरान ही करता है. पुरानी छोड़ी हुई सम्पत्तियों को देखने के शौकानी लुक्का ने अपनी इस यात्रा के अनुभव का एक वीडियो यूट्यूब चैनल @lukkaVentures. पर शेयर किया है. उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी तीसरे बंगले को देख हुई जो बाकी से छोटा था, लेकिन उसमें दो लावारिस रॉल्स रॉयस कारें देख तो  जैसे उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

homeajab-gajab

धूल खा रहा है लाखों का सामान सुनसान बंगलों में, रॉल्स रॉयस जैसी कार है वीरान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments