Last Updated:
शादियों में वरमाला सेरेमनी के दौरान मस्ती चलती ही रहती है. हालांकि अगर दुल्हन या दूल्हे का मूड ज़रा खराब हो तो ये मस्ती भारी भी पड़ सकती है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वरमाला पहनाने आई दुल्हन देवर पर भड़क गई. (Credit- Instagram/ranchi_explores)
जब मौसम शादी-ब्याह का होता है, तो इससे जुड़े हुए तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. कहीं दूल्हा-दुल्हन का दिलचस्प डांस होता है, तो कहीं पर रिश्तेदारों में ही मारपीट हो जाती है. इससे अलग भी कुछ मज़ेदार घटनाएं होती हैं, जो इंटरनेट पर हिट हो जाती हैं. यही वजह है कि शादियों से जुड़े हुए वीडियो लोग खूब पसंद भी करते हैं.
शादियों में वरमाला सेरेमनी के दौरान मस्ती चलती ही रहती है. वैसे तो सभी इसे हंसी-मज़ाक में ले लेते हैं लेकिन अगर दुल्हन या दूल्हे का मूड ज़रा खराब हो तो ये मस्ती भारी भी पड़ सकती है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी का दिमाग घूमने की वजह से स्टेज पर देवर पिट गया और कोई कुछ नहीं कर पाया.
दूल्हे के दोस्त को दुल्हन ने पकड़कर पीटा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दुल्हन वरमाला की रस्म में दूल्हे को माला पहनाने के लिए आगे आती है, तो दोस्त दूल्हे को पीछे खींच लेता है. यूं तो शादियों में इस तरह का मज़ाक आम बात होती है लेकिन दूल्हे के दोस्त जब बार-बार ऐसा करने लगते हैं तो दुल्हन का सब्र टूट जाता है. इसके बाद तो वो गुस्से में भड़ककर पहले तो स्टेज पर खड़ी अपनी बहन को माला थमा देती है और फिर दूल्हे के दोस्त को बाल से पकड़कर खींचती है. अगले ही पल अपनी कुहनी से उसकी जमकर धुनाई करती है और फिर शादी की रस्म आगे बढ़ती है.