Last Updated:
अगर हम तकनीक के मामले में आगे बढ़ रहे हैं, तो पड़ोसी देश चीन इससे भी कहीं ज्यादा आगे पहुंच चुका है. आपको इसका सबूत देने वाला एक वीडियो दिखाएंगे, वो वायरल हो रहा है.

फोन छोड़ो यहां हाथ दिखाकर ही हो रहा है पेमेंट. (Credit- X/@sibalsahab)
एक समय था कि एक-एक चीज़ के लिए हमें खुद ही संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन जैसे-जैसे विज्ञान आगे बढ़ता गया, हमें चीज़ें भी आसानी से मिलने लगीं. न सिर्फ मशीनों ने हमारी मेहनत बचाई बल्कि हमारे रोज़मर्रा के कागज़ी कामों में भी साइंस के ज़रिये काफी आसानी हो गई. इस वक्त भारत में जो सबसे कामयाब टेक्नोलॉजी हर किसी की ज़िंदगी में मौजूद है, वो यूपीआई है. इसकी चर्चा भी दुनिया भर में होती है.
आज हम आपको बताएंगे कि तकनीक के मामले में सिर्फ भारत ही नहीं पड़ोसी देश भी कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुके हैं. खासतौर पर अगर बात चीन की करें तो चीन इससे भी कहीं ज्यादा आगे पहुंच चुका है. आपको इसका सबूत देने वाला एक वीडियो दिखाएंगे, वो वायरल हो रहा है.
सिर्फ हाथ दिखाकर हो गया पेमेंट
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चीन में शेनज़ेन में पहुंचा है. यहां पहुंचकर वो एक 7 इलेवन कंवीनियंस स्टोर पर पहुंचा है. वो वहां से एक स्पार्कलिंग वॉटर की बॉटल खरीदता है और बताता है कि उसका फोन कहीं छूट गया है. ऐसे में वो पेमेंट के लिए अपनी हथेली का इस्तेमाल करता है. वो बताता है कि वो अपनी WeChat ID के ज़रिये कभी भी अपनी हथेली के ज़रिये पेमेंट कर सकता है. ये तकनीक देखकर लोग दंग रह गए.
Indians : Cash is the king
Meanwhile in china : pic.twitter.com/1jgpUnKzSO
— Coach Rajan (@sibalsahab) April 13, 2025