Last Updated:
आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में चिड़िया और अंडे दिखाई दे रहे हैं. आपके लिए चैलेंज ये है कि इसमें से 3 खरगोश ढूंढ निकालने हैं. सुनने में ये काम आसान है लेकिन है मुश्किल.

तस्वीर में ढूंढने हैं 3 खरगोश. (Credit- ChatGPT)
कई बार ऐसा होता है कि हमारी नज़रें अपने सामने रखे सच को भी नहीं देख पातीं. इस तरह से डिज़ाइन की गई तस्वीरों को ऑप्टिकल एल्यूज़न कहा जाता है. इस तरह की पहेलियों को लोग हल करना भी खूब पसंद करते हैं. ऐसे ही Optical Illusion वाली एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे सॉल्व करना आसान बिल्कुल नहीं है.
आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में चिड़िया और अंडे दिखाई दे रहे हैं. आपके लिए चैलेंज ये है कि इसमें से 3 खरगोश ढूंढ निकालने हैं. सुनने में ये काम आसान है लेकिन है मुश्किल. अगर आप इसे 9 सेकंड में पूरा कर लेते हैं तो यकीन मानिए आपके पास बाज़ की नज़र है क्योंकि कोई भी ये कारनामा आसानी से नहीं कर पाया. तो चलिए शुरू कर दीजिए खरगोश की खोज.
कहां पर छिपे हुए हैं खरगोश?
ये तस्वीर दिखने में काफी रंगीन और सुंदर है. इसमें आपको हरियाली के अलावा कुछ चिड़िया और अंडे भी दिखाई देंगे. आपको करना ये है कि इसमें से सब कुछ नज़रअंदाज़ करते हुए सिर्फ 3 खरगोश ढूंढ निकालने हैं. इस काम के लिए आपको कुल 9 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है. आपके लिए चैलेंज यही होगा कि आप खरगोशों पर नज़र टिकाइए क्योंकि वो कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.

तस्वीर में ढूंढने हैं 3 खरगोश. (Credit- ChatGPT)
क्या पूरा हो गया चैलेंज?
जिन्हें पहेलियों को सॉल्व करने का एक्सपीरियंस है, उनके लिए तो ये काम बिल्कुल आसान होगा. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपके लिए हिंट ये दे रहे हैं कि आप इन्हें अंडों के आसपास ढूंढिए.

यहां देख सकते हैं जवाब. (Credit- ChatGPT)
अब भी आपको अगर खरगोश नहीं दिखे हैं, तो आप जवाब वाली तस्वीर में इसे देख सकते हैं. ऐसे और भी ऑप्टिकल एल्यूज़न हम आपके लिए लाते रहेंगे, आप News18 हिंदी के साथ बने रहिए.