Last Updated:
निशु तिवारी (@inishutiwari) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार चैलेंज से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो एक गोलगप्पे वाले के पास गोलगप्पे खाने…और पढ़ें

लड़की ने गोलगप्पे वाले से बार-बार मुफ्त का पानी मांगा. (फोटो: Instagram/@inishutiwari)
आजकल सोशल मीडिया पर चैलेंज वाले वीडियोज काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं. कंटेंट क्रिएटर खुद से ही खुद को चैलेंज देते हैं और उसे पूरा करते हुए वीडियोज बनाते हैं. लोगों को ऐसे वीडियोज पसंद भी काफी आते हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी अपने आपको अनोखा चैलेंज दिया. लड़की ने तय किया कि गोलगप्पे (Girl asks free water from golgappa seller) वाले दुकानदार से दर्जनों बार फ्री में पानी मांगेगी, जब तक वो खुद ही उसे न मना कर दे. लड़की ने ऐसा किया, मगर दुकानदार से उसे मना नहीं किया. पर उसने जो बात बोली, वो सुनकर लड़की के होश उड़ गए.
इंस्टाग्राम यूजर निशु तिवारी (@inishutiwari) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार चैलेंज से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो एक गोलगप्पे वाले के पास गोलगप्पे खाने पहुंचीं. मगर इस बीच उन्होंने खुद को एक चैलेंज दिया. उन्होंने तय किया कि वो गोलगप्पे वाले से तब तक फ्री का पानी मांगेंगी, जब तक वो उन्हें खुद से मना न कर दे.