Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथवेल्स के गोल्फ मैदान में 3 मीटर लंबा ईस्टर्न ब्राउन सांप देखा गया. लोगों को गोल्फ के मैदान पर बड़ा सांप मिलने की हैरानी हुई. वहीं एक्सपर्ट से बताया है कि यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला स…और पढ़ें

Snake in Golf Course, गोल्फ कोर्स में सांप, Eastern Brown Snake, ईस्टर्न ब्राउन सांप, Snake Video, सांप का वीडियो, Australia Golf Course, ऑस्ट्रेलिया गोल्फ कोर्स,
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया के गोल्फ मैदान में 3 मीटर लंबा ईस्टर्न ब्राउन सांप देखा गया.
- दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, एक्सपर्ट्स भी हैरान.
- सांप का वीडियो वायरल, लोगों में अफरातफरी मची.
एक हैरान कर देने वाली घटना में एक बड़े से जहरीले सांप ने गोल्फ के मैदान पर देखा गया जहां पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है और मैदान की बहुत ही अच्छे से देखभाल की जाती है. सांप का वीडियो काफी चर्चा में है. जहां एक तरफ लोगों के साथ एक्सपर्ट्स ने भी गोल्फ कोर्स में इस तरह से सांप के निकलने पर हैरानी जताई है, वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्होंने पहली इतना लंबा ईस्टर्न ब्राउन प्रजाति का सांप देखा है. यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है.
बीच गोल्फ के मैदान में
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथवेल्स के एक तटीय गोल्फ के मैदान में गड्ढों के बीच से सांप निकलता देखा गया. गोल्फ खेलने वालों ने जब उसे बीच हरी घास पर घूमते देखा उनमें अफरातफरी सी मच गई. कुछ खिलाड़ियों ने दूर से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. जिसे ऑन लाइन पोस्ट किए जाने पर लोग भी बहुत चकित रह गए. यहां तक कि एक्सपर्ट्स भी इस बात से हैरान थे कि आखिर इतने बड़े आकार का सांप गोल्फ के मैदान में पहुंच कैसे गया.
नहीं देखा इतना बड़ा सांप
बताया जा रहा है कि यह ईस्टर्न ब्राउन सांप था जो दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप बताया जाता है. मिरर के मुताबिक वीडियो को पीटर जोन्स के नाम के शख्स ने फेसबुक ग्रुप स्नेक आइडेंटिफिकेशन ऑस्ट्रेलिया पर पोस्ट किया गया था. इसमें एक सांप आराम से घास पर घूमता दिखाई दे रहा है. सिडनी स्नेक्स एंड वाइल्ड लाइल रिमूवल के ऑस्टिन पोल्स का कहना है, “उन्होंने जिंदगी में कभी इतना बड़ा सांप नहीं पकड़ा है.”

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे सांप केवल डेढ़ मीटर के होते हैं, लेकिन यह 3 मीटर का था. (तस्वीर : Facebook video grab)
कुछ मिनटों में ही मौत?
आमतौर पर इस तरहके सांप डेढ़ मीटर के होते हैं, लेकिन यह सांप तो 3 मीटर लंबा था. ऑस्टिन का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह सांप उम्र में ज्यादा बड़ा था और शायद इसने बहुत सारे मौसम देखे हैं. ईस्टर्न ब्राउन सांप बहुत ही खतरनाक सांप माने जाते हैं और इनके काटने से केवल आधे घंटे में ही मौत हो सकती है. यहां तक की कई बार यह जहर बहुत ही तेजी से फैल कर इंसान को केवल 15 मिनट में ही मार सकता है और इसमें भी पहले 13 मिनट तो शिकार को कुछ भी महसूस ही नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘नागमणि लेकर ही मानेगा’ जब सांप के आगे बीन की जगह पुंगी बजाता दिखा शख्स, लोग हुए हैरान!
यूजर्स ने भी कमेंट्स सेक्शन में गोल्फ कोर्स में सांप के इस तरह से मिलने पर हैरानी जताई है. कई यूजर्स ने भी अपने अनुभवों से बताया कि यह अब तक का देखा गया सबसे बड़ा ईस्टर्न ब्राउन सांप होना चाहिए. वही कई यूजर्स ने इस पर राहत जताई कि उन्हें इस तरहके सांप का सामना करना नहीं पड़ा.