Last Updated:
मुफ्त कपड़ों के लालच में 16 साल की एक गर्भवती युवती मारी गई. कपड़े देने के नाम पर दूसरी महिला ने उसे बुलाया और हत्या करने के बाद उसके पेट को फाड़कर बच्चे को चुरा लिया. पूरा मामला जानने के बाद किसी के भी रोंगटे …और पढ़ें

16 साल की गर्भवती एमिली को अहसास ही नहीं था कि जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा. (Photo- Social Media)
मां बनने की ख्वाहिश में लोग कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिनके बारे में जानकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लोग दरिंदगी की हदें पार कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक क्रूर महिला की दास्तां वायरल हो रही है, जो ब्राजील की रहने वाली है. यहां के कुइआबा शहर में एक ऐसी साजिश सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इस महिला ने बच्चा पाने की खातिर न सिर्फ एक 16 साल की गर्भवती युवती एमिली एजवेडो सेना (Emilly Azevedo Sena) की जान ले ली, बल्कि उसके पेट को फाड़कर अजन्मे बच्चे को भी निकाल लिया. एमिली, जो अपने पहले बच्चे का इंतज़ार कर रही थी, वो मुफ्त में मिल रहे कपड़ों के लालच में आ गई और अपनी जान गंवा बैठी. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी, तो उनके भी होश उड़ गए. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि कोई महिला इस हद तक जा सकती है.
मामला 12 मार्च 2025 का है, जब 9 माह की गर्भवती एमिली अपनी मां को बताकर घर से निकली कि वह अपने और होने वाले बच्चे के लिए मुफ्त कपड़े लेने जा रही है. एमिली को 25 साल की नताली हेलेन मार्टिंस पेरेरा (Nataly Helen Martins Pereira) ने सोशल मीडिया पर संपर्क कर कहा था कि उसके पास अतिरिक्त बच्चों के कपड़े हैं, जो वह दान करना चाहती है. एमिली खुशी-खुशी उसकी बताई जगह पर पहुंच गई. लेकिन उसे क्या पता था कि यह मदद का वादा उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा. अगले दिन 13 मार्च को वहां के एक स्थानीय अस्पताल सांता हेलेना में नताली और उसका पति क्रिश्चियन डी अरुडा (Christian de Arruda) एक नवजात को लेकर आए और दावा किया कि बच्चा उनका है और उसका जन्म घर पर हुआ. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने देखा कि नताली के शरीर पर हाल ही में बच्चे को जन्म देने के कोई लक्षण नहीं थे, न खून, न सूजन. जांच में पता चला कि वह गर्भवती थी ही नहीं.
हॉस्पिटल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी और फिर पूछताछ में सच सामने आ गया. नताली ने कबूल किया कि उसने एमिली की हत्या की और उसका बच्चा चुरा लिया. पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली और पिछवाड़े में एक उथली कब्र में एमिली की लाश मिली, जिसके पेट पर एक “T” आकार का कट था और उसके गले पर इंटरनेट के तार लिपटे थे. पुलिस प्रमुख कैओ अल्बुकर्क (Caio Albuquerque) ने बताया कि नताली ने छह महीने पहले एक गर्भपात का सामना किया था, लेकिन उसने अपने पति और परिवार को यह बात नहीं बताई. उसने झूठ बोला कि वह अभी भी गर्भवती है और अपनी इस झूठी कहानी को सच दिखाने के लिए उसने एक खतरनाक योजना बनाई. उसने सोशल मीडिया पर एमिली को ढूंढा, उसे मुफ्त कपड़ों का लालच दिया और अपने घर बुलाया. वहां उसने एमिली को बेरहमी से मार डाला. पहले गला घोंटा, फिर इंटरनेट के तारों से लटकाया और एक तेज हथियार से उसका पेट काटकर बच्चा निकाल लिया. फोरेंसिक जांच में पता चला कि एमिली तब तक जीवित थी, जब उसका बच्चा निकाला गया. उसकी मौत खून बहने से हुई.
पुलिस ने नताली को गिरफ्तार कर लिया और उसे तीन अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें शव छुपाना, किसी और के बच्चे को अपना बताना तथा ट्रिपल-क्वालिफाइड मर्डर शामिल है. पुलिस ने बताया कि नताली ने इस योजना के लिए पहले भी कई गर्भवती महिलाओं से संपर्क करने की कोशिश की थी. वहीं, एमिली की मां एना पॉला मेरिडियन (Ana Paula Meridiane) ने अपनी बेटी के स्मरण समारोह में कहा, “मैंने सिर्फ एक बेटी नहीं खोई, मैंने अपनी दोस्त, साथी और सहारा खो दिया. जो लोग उसके साथ रहे, वही जानते हैं कि उसका दिल कितना प्यारा था.” बता दें कि एमिली का बच्चा अब उसकी मां और पिता की देखरेख में है और डॉक्टर उसकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने नताली के पति, उसके भाई और एक दोस्त को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया, क्योंकि नताली ने दावा किया कि उसने यह अपराध अकेले किया.