Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @veejuparmar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कई लड़कियां दिल्ली मेट्रो में नाच गाना करती दिखाई दे रही हैं.

लड़कियों ने लेडीज कोच में गाया गाना. (फोटो: Twitter/@veejuparmar)
दिल्ली मेट्रो आजकल सिर्फ ट्रैवलिंग का जरिया नहीं, मनोरंजन का भी जरिया बन चुकी है. आए दिन मेट्रो में लड़ाई झगड़ा, नाच गाना देखने को मिलता है. उसके विडियोज भी वायरल होते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो के लेडीज़ कोच में लड़कियां महफिल जमाते नजर आ रही हैं.
ट्विटर अकाउंट @veejuparmar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कई लड़कियां दिल्ली मेट्रो में नाच गाना करती दिखाई दे रही हैं. ये किस रूट की मेट्रो है, इसके बारे में जानकारी नहीं है, हालांकि, हमारा अंदाज़ा है कि ये विश्वविद्यालय रूट पर चलने वाली पीली लाइन की मेट्रो है क्योंकि अधिकतर लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट्स लग रही हैं.
Delhi metro me aapka swagat hai pic.twitter.com/e0FM6jBqkt
— Vijay (@veejuparmar) April 23, 2025