Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक नन्हीं बच्ची अपने पिता की बातों पर क्यूट अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. जब जब पिता अपने बाइसेप दिखाता है, नन्हीं बेटी उसी के अंदाज में बाइसेप्स दिखाती है. लोगों ने बच्ची को खूब …और पढ़ें

बेटी ने पिता को बताया कैसे बाइसेप्स बनाएगी वो. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- नन्हीं बच्ची ने पिता के बाइसेप्स दिखाने पर क्यूट अंदाज में प्रतिक्रिया दी.
- वीडियो को 39 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
- लोगों ने बच्ची को खूब आशीर्वाद और प्यार दिया.
छोटे बच्चों की किलकारियां और उनके साथ परिवार वालों कि बातें कई बार बहुत सुकून देने वाली हो जाती हैं. वैसे तो एक साल तक की उम्र के बच्चे ज्यादा कुछ करते नहीं हैं. लेकिन उनकी मासूमियत ही सभी का ध्यान खींचने के लिए काफी होती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ को अक्सर बहुत पसंद किया जाता है. एक वायरल वीडियो में एक नन्हीं बच्ची अपने पिता की बातों पर बहुत ही दिलचस्प अंदाज में प्रतिक्रिया दी. पूरी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. किसी को बिटिया की क्यूटनेस अच्छी लगी तो किसी तो नहीं कई लोगों ने बिटिया को आशीर्वाद दिया.
क्या बातचीत हुई बाप बेटी में
वीडियो में एक शख्स अपनी नन्हीं बेटी को अपने बाइसेप्स दिखा रहा है. और उससे कह रहा है, “देख बाइसेप्स, बाइसेप्स बनाएगी ना अपने भी.. कैसे पोज मारेगी दिखइयो” यह सुनते ही बिस्तर पर लेटी नन्हीं बेटी ने अपने ताकत से अपने हाथ फैला दिए. यह सुन कर माता पिता दोनों ही खुशी के मारे हंसने लगे. पिता ने फिर कहा ऐसे ही पोज़ मारेंगे दोनों. बच्ची तेज आवाज में खुश से चिल्लाती रही.
बिटिया दिखाया क्यूट अंदाज़
पिता ने फिर बच्ची को चूमने के बाद कहा, “ऐसे ही पोज़ मारेंगे दोनों जिम में.” इसके बाद शख्स ने अपने बाइसेप्स दिखाए तो बच्ची ने भी उसी अंदाज़ में चिल्लाते हुए हाथ फैला दिए. छोटा सा यह वीडियो बहुत ही बढ़िया बन पड़ा है. वीडियो को आयुषी वर्मा ने ayuverma1929 अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक 39 लाख व्यूज मिल चुके हैं. अकाउंट से बच्ची के और भी वीडियोज़ शेयर किए गए हैं. लेकिन इसे सबसे ज्यादा व्यूज मिलने वाले चुनिंदा वीडियोज़ में से एक है.