Last Updated:
युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से दिल जीत लिया. चहल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. इस जीत से चहल की रूम…और पढ़ें

आरजे महवश ने इंस्टा स्टोरी में चहल की फोटो शेयर कर जमकर की तारीफ.
नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लेकर केकेआर के जबड़े से जीत छीन ली. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर चहल ने केकेआर की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पंजाब ने इसके साथ आईपीएल इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का बचाव कर इतिहास रच दिया. चहल की बेहतरीन गेंदबाजी से उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश गदगद हैं.महवश ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए चहल की तारीफों के पुल बांधे हैं.महवश और चहल पिछले कुछ दिनों से एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं.चहल का मैच देखने महवाश इनदिनों स्टेडियम में पहुंच रही हैं.
आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपनी इंस्टास्टेारी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या टैलेंड आदमी है. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने की वजह है!!! असंभव!’ चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर आईपीएल टी20 के कम स्कोर वाले मैच में केकेआर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई. पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था. लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई. केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गई.

आरजे महवश ने चहल की प्रशंसा की.
पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था. पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली. केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवा दिए.
इससे पहले, पंजाब किंग्स बिना किसी नुकसान के 39 रन से 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें हर्षित राणा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे. इन दोनों के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दोहरे अंक में रन बना सकें.