Last Updated:
Jim Corbett National Park Tariff: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डे सफारी के किराये में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. बिजरानी जोन का किराया ₹2500 से बढ़ाकर ₹2700 कर दिया गया है. जिप्सी मालिक लंबे समय से डीजल की…और पढ़ें

कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी और नाइट स्टे हुआ महंगा
रामनगर. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब सफारी का रोमांच थोड़ा महंगा हो गया है. पार्क प्रशासन ने डे सफारी और नाइट स्टे के लिए जिप्सी किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जो मंगलवार से लागू हो गया है. इस फैसले से जहां जिप्सी मालिकों और ऑपरेटरों में खुशी है, वहीं पर्यटकों को जेब पर थोड़ा ज्यादा भार झेलना पड़ेगा. डे सफारी के किराये में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. बिजरानी जोन का किराया 2500 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा झिरना, ढेला, दुर्गादेवी, गर्जिया जोन का किराया ₹2800 से बढ़ाकर ₹3000 कर दिया गया है. जिप्सी मालिक लंबे समय से डीजल की कीमतों और मेंटेनेंस लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है.
जंगल के अंदर रात बिताने के रोमांच के लिए भी अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ढिकाला जोन में एक रात का किराया ₹6000 से बढ़कर ₹7250 हो गया है, जबकि तीन रातों के लिए अब ₹13250 खर्च करने होंगे. गैरल, सुल्तान, सर्फदुली जोन में तीन रातों के लिए ₹13750 खर्च करने होंगे, इसके अलावा बिजरानी, झिरना, ढेला, मलानी जोन में भी हर अवधि के लिए ₹1000 से ₹2000 तक की वृद्धि की गई है.
प्रशासन और ऑपरेटरों की दलील
पार्क प्रशासन का कहना है कि बढ़ती महंगाई और वाहन मेंटेनेंस लागत के चलते यह बढ़ोतरी जरूरी थी. इससे सफारी सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी और ऑपरेटरों को राहत मिलेगी.
पर्यटकों के लिए अनुभव अब थोड़ा महंगा
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. बाघों का उच्च घनत्व, घने जंगल, दुर्लभ वन्यजीव और पक्षियों के कारण यह क्षेत्र फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है. अगर आप बाघों की दहाड़, हाथियों की चाल और जंगल की रहस्यमयी रातों का अनुभव लेना चाहते हैं, तो कॉर्बेट अब भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.