Last Updated:
US Green Card News: अमेरिका में शादी कर ग्रीन कार्ड पाना अब आसान नहीं रहा. ट्रंप प्रशासन ने नियम सख्त कर दिए हैं. इंटरव्यू में हर जवाब की गहराई से जांच होगी. प्यार और रिश्ते के सबूत मांगे जाएंगे. फर्जी शादियों …और पढ़ें

एक प्रदर्शन के दौरान ग्रीन कार्ड का पोस्टर लिए महिला. (सांकेतिक फोटो/File/Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड नियम सख्त किए
- शादी के सबूत देने होंगे, इंटरव्यू में गहराई से जांच होगी
- फर्जी शादियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए
वॉशिंगटन: कभी अमेरिकी नागरिक से शादी करना मतलब था सीधा अमेरिकी सपनों की दुनिया में कदम, लेकिन अब यहां जाना मुश्किल होता जा रहा है. ट्रम्प सरकार ने सारे रास्ते कांटों से पाट दिए हैं. जो लोग अमेरिका में पहले से रह रहे हैं उनके लिए भी लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं. शादी के बाद होने वाले इंटरव्यू में बाइडन प्रशासन की ओर से छूट और आसान मंजूरी मिलती थी. ट्रंप प्रशासन ने अब इसे बदल दिया है और अब हर कागज की सख्ती से जांच होगी. हर जवाब पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा. संदिग्ध इमीग्रेशन और धोखाधड़ी रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन ने ऐसा करने का फैसला किया है. हालांकि इस बात का डर भी जताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन कई सही मामलों में ऐसा कर सकता है. ये है ट्रम्प का नया अमेरिका.
वैसे हमेशा इसमें एक वेटिंग पीरियड था, लेकिन शादी के बाद ग्रीन कार्ड की राह अब जंग लड़ने जैसी है. पहला कदम इंटरव्यू से निपटना है जो अब और भी मुश्किल होता जा रहा है. अगर पति या पत्नी पहले से ही अमेरिका में हैं, जैसे कि गैर-आप्रवासी एच-1बी वर्क वीजा पर, तो शादी के बाद वे ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस मामले में इंटरव्यू अमेरिकी नागरिकता और इमीग्रेशन सर्विस अधिकारियों की ओर से किया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपकी पत्नी या पति भारत में हैं तो अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी इंटरव्यू लेंगे.
अमेरिका में होंगे सख्त सवाल-जवाब
अगर वे पहले से अमेरिका में हैं, मिसाल के तौर पर H-1B वीजा पर तो ग्रीन कार्ड के लिए ‘एडजस्टमेंट ऑफ स्टेटस’ की प्रक्रिया शुरू होगी. यहां अमेरिकी नागरिक और आप्रवासन सेवा के अफसर आपसे सवालों की बौछार करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इमीग्रेशन वकील अश्विन शर्मा ने कहा, ‘अब अधिकारी हर बात की गहरी छानबीन कर रहे हैं. बाइडन के कार्यकाल की तुलना में वे अपने विवेक का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. वे पहले से ही शादियों की पुष्टि करने में ज्यादा समय लगा रहे हैं और हम सबूत मांगने के मामले ज्यादा देख रहे हैं. जल्दी ही ये सख्ती औपचारिक कानून बन जाएगी.’
प्यार का देना होगा सबूत
वकील स्नेहल बत्रा ने कहा कि अपनी लव स्टोरी को साबित करने के लिए हर कागज देने होंगे. यह मजाक की बात नहीं है. कागज ही आपकी पूरी कहानी बताएंगे. प्यार की शुरुआत, साथ जीने का इरादा और शादी करने का फैसला हर चीज कागजों में दिखाना होगा. इसका मतलब है कि चैट की कॉपी, फोन कॉल डिटेल, साथ की तस्वीरें, पैसों का लेन-देन या परिवार की सहमति, हर चीज देनी होगी. उन्होंने कहा, ‘तैयार रहो! अपने रिश्ते का पक्का सबूत लाओ. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी तक बनवा लो, जिसमें आपने अपने पार्टनर का नाम डाला हो. और हां, इंटरव्यू में सवालों की लिस्ट लंबी होगी, आपके पार्टनर की नौकरी, तनख्वाह, पढ़ाई, या पुरानी शादी तक के बारे में पूछा जाएगा.’ अफसरों को अगर संदेह हुआ तो वह अलग-अलग बैठाकर सवाल करेंगे. यह बेहद प्राइवेट सवाल हो सकते हैं, जैसे बिस्तर के किस तरफ सोते हैं, आज सुबह पहले कौन उठा? बाथरूम में कितनी खिड़कियां हैं? क्या पार्टनर को खाने की किसी चीज से कोई एलर्जी है.