Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesबिहारट्रिक हो तो ऐसी! सिर्फ 30 रुपये खर्च करके युवक 2 साल...

ट्रिक हो तो ऐसी! सिर्फ 30 रुपये खर्च करके युवक 2 साल ट्रेनों में करता रहा फ्री में सफर, GRP ने पूछा सीक्रेट तो बोला – ‘मेरे जीजा…’ – Youth used to travel in Indian Railways trains for free caught by GRP in Bhagalpur Railway station GRP officer got shocked to know trick


Last Updated:

Bihar Latest News : आसनसोल के रहने वाले युवक विकास कुमार ने ट्रेन से फ्री सफर के लिए ऐसा दिमाग लगाया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. उसने सिर्फ 30 रुपये खर्च करके एक खास चीज खरीदी. फिर पूरे दो साल तक ट्र…और पढ़ें

युवक ने निकाला गजब का जुगाड़, दो साल तक ट्रेन में करता रहा फ्री में सफर, फिर...

आसनसोल का युवक विकास कुमार दो साल तक ट्रेन से फ्री सफर में करता रहा…

भागलपुर. बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने खुद को भारतीय रेलवे का लोको पायलट बताकर ट्रेन में फ्री यात्रा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. सिर्फ 30 रुपये खर्च करके ऐसी चीज खरीदी कि पूरे दो साल तक ट्रेन में फ्री में सफर करता रहा. सच्चाई जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए. फर्जी लोको पायलट ने अपना नाम विकास कुमार बताया. वह जमुई का रहने वाला है. धनबाद आईटीआई कॉलेज का स्टूडेंट है. रविवार को कविगुरु एक्सप्रेस से आसनसोल जा रहा था, तभी आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. रेलवे का रिबन लगाकर विकास फ्री ट्रेन में सफर कर रहा था.

ट्रेन में सफर करने के दौरान विकास खुद को रेलवे स्टाफ बताता था. रविवार को कविगुरु के लोको पायलट मो. गयासुद्दीन ने आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार सूचना दी कि ट्रेन के एसएलआर बोगी में एक युवक बैठा हुआ है और वह खुद को लोको पायलट बताया है. एसआलआर बोगी में लोको पायलट के होने की सूचना पाकर आरपीएफ भी चौंक गई. मौके पर पहुंची और फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में

पूछताछ में विकास कुमार ने बताया कि उसने धनबाद में एक साल पहले कॉलेज में एडमिशन लिया था. आसनसोल में पिता के साथ रहता है. आते-जाते समय वह टीटीआई और आरपीएफ को रेलवे स्टाफ बताकर बच जाता था. आसनसोल और धनबाद के बीच की दूरी करीब 60 किमी की है. शनिवार को वह भागलपुर में जीरो माइल में रहने वाले दोस्त से मिलने गया था. रविवार की सुबह वो भागलपुर से कवि गुरु एक्सप्रेस (13016) से लौट रहा था. वह एसएलआर बोगी में बैठा था, तभी आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. विकास से पूरे दिन पूछताछ हुई.

कांस्टेबल को साथी पुलिसकर्मी देते थे करोड़ों रुपये, भागे-भागे आते थे पैसे देने, राज जान सन्न रह गए SP

विकास ने पूछताछ में बताया कि उसका जीजा और भाई रेलवे में कार्यरत हैं. वर्तमान में आरा आरपीएफ में पोस्टेड हैं. विकास ने बाजार से 30 रुपये में रेलवे का रिबन खरीदा था. इसका इस्तेमाल वह सफर के दौरान करता था. लोको पायलट का ड्रेस पहनकर गले में भारतीय रेल लिखा रिबन लटका कर चलता था. रेलवे के ड्रेस से मिलती-जुलती शर्ट पहन रखी थी.

आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार झा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी थाने में फर्जी लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

homebihar

युवक ने निकाला गजब का जुगाड़, दो साल तक ट्रेन में करता रहा फ्री में सफर, फिर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments