Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटलॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, पोमोना करेगा मेजबानी.

लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, पोमोना करेगा मेजबानी.


Last Updated:

Cricket in Olympic: दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की मेजबानी करेगा. आईसीसी ने घोषणा की कि पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी.

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट, जय शाह ने बताया किस शहर में होंगे मैच

ओलंपिक में क्रिकेट

दुबई: 128 साल बाद ओलंपिक में होने जा रहे क्रिकेट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान क्रिकेट इवेंट की मेजबानी करेगा. आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की.

क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा.

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल के विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा. तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा.’

क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा था. इसे अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया.

homecricket

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट, जय शाह ने बताया किस शहर में होंगे मैच



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments