Agriculture Tips: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गडेरी की सब्जी को बेहद पसंद किया जाता है. न केवल गांवों में बल्कि शहरों में भी इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. गडेरी की खेती अब कमाई का एक अच्छा जरिया बन चुकी है. खासकर अप्रैल का महीना इसकी बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है. अगर किसान इस समय में सही बीज यानी कि स्वस्थ पिनालू का चयन करके खेती शुरू करें तो नवंबर तक अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है. रिपोर्ट- लता प्रसाद
Source link