Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeOMGऐसे गांव में रहती है लड़की, जहां दूर-दूर तक नहीं है कुछ...

ऐसे गांव में रहती है लड़की, जहां दूर-दूर तक नहीं है कुछ भी, हवाई जहाज से लाती है राशन, वो भी 2 महीने में एक बार!


Last Updated:

लड़की ऐसी जगह पर रहती है, जहां पर दूर-दूर तक न कोई बाज़ार है और न ही कोई खाने-पीने की जगह. ऐसे में यहां रहने वाले लोग राशन लाने के लिए भी एयरक्राफ्ट से जाते हैं और इसे सोच-समझकर खर्च करते हैं.

ऐसे गांव में रहती है लड़की, जहां नहीं है कुछ भी, हवाई जहाज से लाती है राशन!

लड़की रहती है सुनसान से गांव में.

आजकल हमारी ज़िंदगी इतनी आसान हो गई है कि कुछ भी चाहिए, हम फट से डिलीवरी ऐप्स के ज़रिये मंगा लेते हैं. हमें इसके लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है लेकिन आज भी धरती पर ऐसी जगह है, जहां लोगों को राशन के लिए भी संघर्ष करना होता है. दिलचस्प ये है कि फिर भी यहां पर रहने वाले लोगों को कोई शिकायत नहीं है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की ऐसी जगह पर रहती है, जहां पर दूर-दूर तक न कोई बाज़ार है और न ही कोई खाने-पीने की जगह. ऐसे में यहां रहने वाले लोग राशन लाने के लिए भी एयरक्राफ्ट से जाते हैं और इसे सोच-समझकर खर्च करते हैं. वे बहुत ही सीमित संसाधनों में अपनी लाइफ जीते हैं लेकिन फिर भी खुश हैं.

ऐसा गांव … जहां बाज़ार और दुकानें भी नहीं
सेलिना ऑल्सवर्थ नाम की 27 साल की लड़की ऐसी जगह पर रहती है, जहां दूर-दूर तक कुछ भी नहीं है. अपने 25 साल के पति जैरेड रिचर्डसन के साथ सेलिना अमेरिका में अलास्का के पोर्ट ऑल्सवर्थ नाम के गांव में रहती है. ये गांव भी सेलिना के पूर्वजों का है, जो 1940 में यहां आकर बस गए थे. ये जगह इतनी दूर है कि नज़दीकी राशन की दुकान भी 200 मील की दूरी पर है, जहां एयरक्राफ्ट से जाना पड़ता है. सेलिना के पति जैरेड रिचर्डसन पहले मिशिगन में रहते थे, साल 2022 में वो सेलिना के साथ यहीं आकर शिफ्ट हो गए और अब उन्हें यहां की ज़िंदगी की आदत पड़ गई है.

दो महीने में एक बार राशन की शॉपिंग
यही वजह है कि दो महीने में एक बार जाकर ही राशन खरीदा जा सकता है. इस गांव में फिर भी 180 लोग रहते हैं, जिनके लिए न तो कोई दुकान, रेस्तरां, बार या थियेटर है. सेलिना अपने पति के साथ मिलकर एक गिफ्ट शॉप और फैमिली रिसॉर्ट चलाते हैं. टूरिज़्म के ज़रिये ही उनकी कमाई होती है. इस जगह पर एक छोटा क्लिनिक भी है, ताकि प्रेग्नेंसी और कुछ एमरजेंसी सिचुएशन में लोगों की मदद की जा सकी. दरअसल सेलिना के पूर्वज यहां रहकर साबित करना चाहते थे कि वे एक ऐसी जगह पर ज़िंदगी जी सकते हैं, जहां मिनिमम सुविधाएं हों. उन्हें बाद में सरकार ने ये ज़मीन रहने के लिए दे भी दी. अब सेलिना अपने पूर्वजों की धरोहर को संभाल रही हैं.

homeajab-gajab

ऐसे गांव में रहती है लड़की, जहां नहीं है कुछ भी, हवाई जहाज से लाती है राशन!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments